सोलन: नगर निगम सोलन के जनरल हाउस में उस वक्त गरमा गर्मी देखने को मिली जब, हाउस के अंदर रिकवरी को लेकर चर्चा होनी शुरू हुई. नगर निगम सोलन के डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा और वार्ड नं 09 के पार्षद शैलेन्द्र गुप्ता में मोहन पार्क के पास बने यात्री निवास की 70 लाख की रिकवरी के मुद्दे को लेकर आपस मे तू-तू, मैं-मैं होनी शुरू हो गई.
पार्षद शैलेंद्र गुप्ता ने जनरल हाउस में ये मुद्दा उठाया कि नगर निगम सोलन (General House of Municipal Corporation Solan) अभी तक पहली रिकवरी पूरी नहीं कर पाई है, जिससे नगर निगम को घाटा हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज तक यात्री निवास से 70 लाख की रिकवरी नहीं की गई. अगर ये हो जाती तो निगम को इससे आय हो सकती थी. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम ये रिकवरी जान बूझकर नहीं करना चाहती है. इस बात को लेकर डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा ने पार्षद शैलेंद्र गुप्ता को जवाब देते हुए कहा कि नगर निगम सोलन को अभी सिर्फ 1 साल ही हुआ है ऐसे में रिकवरी करने के लिए प्रोसेस जारी है.
हंगामेदार रहा नगर निगम सोलन का जनरल हाउस, यात्री निवासी की रिकवरी के मुद्दे पर छिड़ी बहस - नगर निगम सोलन
नगर निगम सोलन का जनरल हाउस काफी हंगामेदार रहा. हाउस के (General House of Municipal Corporation Solan) अंदर रिकवरी को लेकर चर्चा हुई. नगर निगम सोलन के डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा और वार्ड नं 09 के पार्षद शैलेन्द्र गुप्ता में मोहन पार्क के पास बने यात्री निवास की 70 लाख की रिकवरी के मुद्दे को लेकर आपस मे तू-तू, मैं-मैं होनी शुरू हो गई.
सोलन: नगर निगम सोलन के जनरल हाउस में उस वक्त गरमा गर्मी देखने को मिली जब, हाउस के अंदर रिकवरी को लेकर चर्चा होनी शुरू हुई. नगर निगम सोलन के डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा और वार्ड नं 09 के पार्षद शैलेन्द्र गुप्ता में मोहन पार्क के पास बने यात्री निवास की 70 लाख की रिकवरी के मुद्दे को लेकर आपस मे तू-तू, मैं-मैं होनी शुरू हो गई.
पार्षद शैलेंद्र गुप्ता ने जनरल हाउस में ये मुद्दा उठाया कि नगर निगम सोलन (General House of Municipal Corporation Solan) अभी तक पहली रिकवरी पूरी नहीं कर पाई है, जिससे नगर निगम को घाटा हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज तक यात्री निवास से 70 लाख की रिकवरी नहीं की गई. अगर ये हो जाती तो निगम को इससे आय हो सकती थी. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम ये रिकवरी जान बूझकर नहीं करना चाहती है. इस बात को लेकर डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा ने पार्षद शैलेंद्र गुप्ता को जवाब देते हुए कहा कि नगर निगम सोलन को अभी सिर्फ 1 साल ही हुआ है ऐसे में रिकवरी करने के लिए प्रोसेस जारी है.