सोलन: जिला सोलन में ठगों का गिरोह सक्रिय हो चुका है. इस गिरोह के लोग ठगी के लिए भोले-भाले लोगों को मदद करने के बहाने और एटीएम कार्ड बदलकर अपना शिकार बना रहे हैं.
दरअसल सभी मामलों में पता चला कि एटीएम के बाहर मौजूद लोगों ने विशेष तौर पर महिलाओं की पैसे निकालने में मदद करने के नाम पर उनके एटीएम पिन का पता लगाने के बाद रात को उनके बैंक खातों से पैसे चुराए हैं. पुलिस ने शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर घटना स्थलों से एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकालकर गिरोह का पर्दाफाश करने में जुट गई है.
एएसपी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस के पास अभी तक चोरी की पांच शिकायतें आई है, जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि बार-बार लोगों से अपील की जा रही है कि वे एटीएम से पैसा निकालते समय किसी अनजान व्यक्ति से मदद न ले. बता दें कि जिला के पांच लोगों से ठगों ने किसी से 60,000 तो, किसी से 66,000 की ठगी की है.