सोलन: कसौली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चमनलाल गाचली का (chamanlal gachli passed away) परवाणू में रविवार सुबह निधन हो गया. उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है.
चमनलाल गाचली 1977 से 1982 तक जनता पार्टी से विधायक रहे. हिमाचल विकास कांग्रेस के महासचिव भी रहे. प्रो. प्रेम कुमार धूमल की भाजपा सरकार में एससी/एसटी निगम के चेयरमैन भी रह चुके हैं. उस दौरान वह मुख्य संसदीय सचिव भी रहे. राम बाग श्मशानघाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बतौर विधायक तो उन्हें कसौली का नेतृत्व करने का एक ही बार मौका मिला, लेकिन अपने उस कार्यकाल में उन्होंने कसौली विधानसभा क्षेत्र के मूलभूत (former mla of kasauli chamanlal gachli) मुद्दों को लेकर विधानसभा पटल व सरकार के समक्ष आवाज बुलंद की थी.