ETV Bharat / city

Baddi: पूर्व MLA समेत कांग्रेस पार्षदों ने फूंका सीएम जयराम का पुतला, आमरण अनशन की दी चेतावनी - former congress mla doon constituency

नगर परिषद बद्दी के 5 पार्षदों द्वारा परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ (Municipal Council Baddi) डीसी सोलन को दिए गए अविश्वास प्रस्ताव पर कार्रवाई न होने के चलते कांग्रेस पार्षदों ने मंगलवार को एसडीएम नालागढ़ के दफ्तर के बाहर नारेबाजी की सीएम जयराम ठाकुर का पुतला फूंका. इस दौरान उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द ही नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो पांचो पार्षद आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.

CM Jairam effigy burnt in Baddi
बद्दी में फूंका सीएम जयराम का पुतला
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 5:40 PM IST

सोलन: नगर परिषद बद्दी के 5 पार्षदों द्वारा परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ (Municipal Council Baddi) डीसी सोलन को अविश्वास प्रस्ताव दिया था, लेकिन अविश्वास देने के काफी दिनों बाद भी उस पर कार्रवाई न होने को लेकर पहले डीसी सोलन कार्यालय के बाहर दून कांग्रेस और फिर पार्षदों द्वारा प्रदर्शन किया गया था, लेकिन उसके बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और अब दून से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी की अगुवाई में मंगलवार को बद्दी से लेकर नालागढ़ तक नगर परिषद बद्दी के 5 पार्षदों द्वारा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई न होने को लेकर रोष मार्च निकाला गया.

इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत डीसी सोलन एसडीम नालागढ़ के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. वहीं, एसडीएम नालागढ़ के दफ्तर के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया गया और सीएम जयराम ठाकुर का पुतला भी फूंका (CM Jairam effigy burnt in Baddi) गया. एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर समेत मेंबर सेक्टरी को एक ज्ञापन भी भेजा गया. साथ ही, ज्ञापन के माध्यम से सरकार और प्रशासन को चेतावनी की गई की अगर 3 दिन के भीतर भीतर अविश्वास प्रस्ताव पर कार्रवाई नहीं की गई, तो नगर परिषद बद्दी के बाहर पांचो पार्षद आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.

बद्दी में फूंका सीएम जयराम का पुतला.

इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए दून विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कुमार चौधरी (Former MLA Ram Kumar Chaudhary) ने बताया कि काफी दिन पहले नगर परिषद बद्दी के 5 पार्षदों द्वारा डीसी सोलन के माध्यम से अविश्वास प्रस्ताव अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ दिया गया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा की सरकार के दबाव में अफसरशाही काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस पर डीसी सोलन को एक्शन लेना चाहिए था, लेकिन उनके द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.

उन्होंने कहा कि परिषद को बने हुए 1 साल से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन इसमें न तो टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से काम करवाया जा रहा है और न ही सही ढंग से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. अगर कोई काम करवाया भी जा रहा है, तो उस में गड़बड़ी की जा रही है. उन्होंने नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के भी गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने सरकार और प्रशासन को दो टूक शब्दों में चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर कार्रवाई नहीं करती है, तो पांचो पार्षद नगर परिषद बद्दी के कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में होटल में कार्यरत शेफ से मारपीट, छानबीन में जुटी पुलिस

सोलन: नगर परिषद बद्दी के 5 पार्षदों द्वारा परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ (Municipal Council Baddi) डीसी सोलन को अविश्वास प्रस्ताव दिया था, लेकिन अविश्वास देने के काफी दिनों बाद भी उस पर कार्रवाई न होने को लेकर पहले डीसी सोलन कार्यालय के बाहर दून कांग्रेस और फिर पार्षदों द्वारा प्रदर्शन किया गया था, लेकिन उसके बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और अब दून से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी की अगुवाई में मंगलवार को बद्दी से लेकर नालागढ़ तक नगर परिषद बद्दी के 5 पार्षदों द्वारा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई न होने को लेकर रोष मार्च निकाला गया.

इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत डीसी सोलन एसडीम नालागढ़ के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. वहीं, एसडीएम नालागढ़ के दफ्तर के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया गया और सीएम जयराम ठाकुर का पुतला भी फूंका (CM Jairam effigy burnt in Baddi) गया. एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर समेत मेंबर सेक्टरी को एक ज्ञापन भी भेजा गया. साथ ही, ज्ञापन के माध्यम से सरकार और प्रशासन को चेतावनी की गई की अगर 3 दिन के भीतर भीतर अविश्वास प्रस्ताव पर कार्रवाई नहीं की गई, तो नगर परिषद बद्दी के बाहर पांचो पार्षद आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.

बद्दी में फूंका सीएम जयराम का पुतला.

इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए दून विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कुमार चौधरी (Former MLA Ram Kumar Chaudhary) ने बताया कि काफी दिन पहले नगर परिषद बद्दी के 5 पार्षदों द्वारा डीसी सोलन के माध्यम से अविश्वास प्रस्ताव अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ दिया गया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा की सरकार के दबाव में अफसरशाही काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस पर डीसी सोलन को एक्शन लेना चाहिए था, लेकिन उनके द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.

उन्होंने कहा कि परिषद को बने हुए 1 साल से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन इसमें न तो टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से काम करवाया जा रहा है और न ही सही ढंग से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. अगर कोई काम करवाया भी जा रहा है, तो उस में गड़बड़ी की जा रही है. उन्होंने नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के भी गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने सरकार और प्रशासन को दो टूक शब्दों में चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर कार्रवाई नहीं करती है, तो पांचो पार्षद नगर परिषद बद्दी के कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में होटल में कार्यरत शेफ से मारपीट, छानबीन में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.