ETV Bharat / city

सोलन: बढ़ती गर्मी से आग लगने का सिलसिला शुरू, कुमारहट्टी में दहक उठा जंगल - हिमाचल में गर्मी

हिमाचल में गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने के मामले भी बढ़ने लगे हैं. ताजा मामले में सोलन जिले के कसौली के कुम्हारहट्टी क्षेत्र में जंगल में आग लगने (Forest fire in Kumarhatti) का मामला सामने आया है.

Forest fire in Kumarhatti
कुम्हारहट्टी क्षेत्र में जंगल में आग
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 7:01 PM IST

सोलन: गर्मियों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिला सोलन में भी आए दिन जंगलों में आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा मामला कसौली विधानसभा क्षेत्र के कुम्हारहट्टी क्षेत्र (Kumharhatti in Kasauli assembly constituency) का है. जहां पर शनिवार दोपहर बाद अचानक जंगल में (Forest fire in Kumarhatti) आग लग गई.

जानकारी के अनुसार कुम्हारहट्टी में वृंदा फिलिंग स्टेशन के साथ करीब 100 मीटर दूर जंगल में आग भड़क (Forest Fire in Kumarhatti of Solan District) गई. आग लगता देख अचानक से फिलिंग स्टेशन के कर्मचारियों ने पानी और रेत डालकर आग पर काबू पाया. वहीं, आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई.

कुम्हारहट्टी क्षेत्र में जंगल में आग

जानकारी देते हुए वृंदा फिलिंग स्टेशन (Vrinda Filling Station) के मालिक जयपाल ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे उनके फिलिंग स्टेशन के साथ लगते जंगल में आग लग गई थी. जिसके बाद कर्मचारियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए समय पर आग पर काबू पाया. वहीं, सूचना मिलते ही पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे थे. जिसके बाद जंगल में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया.

ये भी पढ़ें: DHARAMSHALA: जंगल की आग रोकने के लिए बनाई 18 टीमें, अब तक 62.5 हेक्टेयर एरिया चढ़ा आग की भेंट

सोलन: गर्मियों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिला सोलन में भी आए दिन जंगलों में आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा मामला कसौली विधानसभा क्षेत्र के कुम्हारहट्टी क्षेत्र (Kumharhatti in Kasauli assembly constituency) का है. जहां पर शनिवार दोपहर बाद अचानक जंगल में (Forest fire in Kumarhatti) आग लग गई.

जानकारी के अनुसार कुम्हारहट्टी में वृंदा फिलिंग स्टेशन के साथ करीब 100 मीटर दूर जंगल में आग भड़क (Forest Fire in Kumarhatti of Solan District) गई. आग लगता देख अचानक से फिलिंग स्टेशन के कर्मचारियों ने पानी और रेत डालकर आग पर काबू पाया. वहीं, आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई.

कुम्हारहट्टी क्षेत्र में जंगल में आग

जानकारी देते हुए वृंदा फिलिंग स्टेशन (Vrinda Filling Station) के मालिक जयपाल ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे उनके फिलिंग स्टेशन के साथ लगते जंगल में आग लग गई थी. जिसके बाद कर्मचारियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए समय पर आग पर काबू पाया. वहीं, सूचना मिलते ही पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे थे. जिसके बाद जंगल में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया.

ये भी पढ़ें: DHARAMSHALA: जंगल की आग रोकने के लिए बनाई 18 टीमें, अब तक 62.5 हेक्टेयर एरिया चढ़ा आग की भेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.