ETV Bharat / city

खाद्य सुरक्षा विभाग ने बढ़ाई सतर्कता, जांच के लिए सोलन-बद्दी से भरे दूध-चिकन के 11 सैंपल

सोलन में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से खाने-पीने की वस्तुओं की गुणवता की जांच के लिए सोलन और बद्दी से 11 सैंपल भरे गए हैं. इस दौरान सोलन में एक दुकान को जांच पड़ताल के बाद सीज भी किया गया है. विभाग ने विभिन्न खाने-पीने की वस्तुओं के सैंपल भरकर जांच के लिए संयुक्त जांच प्रयोगशाला कंडाघाट के लिए भेजे हैं.

Food sample in solan
Food sample in solan
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 3:52 PM IST

सोलनः कोरोना वायरस के दौर में लोगों की सेहत से खिलवाड़ न हो, इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है. इसी को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग आए दिन शहर की विभिन्न दुकानों पर छापेमारी कर खाने-पीने की वस्तुओं के सैंपल भर रहा है.

इसी क्रम में विभाग ने सोलन और बद्दी में कार्रवाई के दौरान 11 सैंपल भरे हैं. इस दौरान सोलन में एक दुकान को जांच पड़ताल के बाद सीज भी किया गया है. सोलन में दूध, दही, लस्सी, चिकन, ब्रेड के सैंपल भरे गए हैं. वहीं, बद्दी से हल्दी, सिरका सॉस, लाल मिर्च, आम के आचार, पुदीना चटनी पाउडर के सैंपल भरकर जांच के लिए संयुक्त जांच प्रयोगशाला कंडाघाट के लिए भेजे गए हैं.

वीडियो.

खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर ने बताया कि सोलन और बद्दी में कार्रवाई के दौरान तीन कारोबारियों से खाद्य पदार्थों के 11 सैंपल भर कर जांच के लिए सीटीएल कंडाघाट भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में खामी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जांच के दौरान एक दुकान को भी सीज किया गया है.

एलडी ठाकुर ने बताया कि शहर में गुटखा, खैनी बेचने वालों पर भी विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है. जांच के दौरान शहर में मीट शॉप की भी शिकायत आई थी, जिसमें जांच के दौरान पाया गया है कि मीट में गुणवत्ता की कमी थी.

सहायक आयुक्त एल डी ठाकुर ने बताया कि जांच के दौरान भेजी गई रिपोर्ट विभाग के पास 14 दिनों के भीतर आ जाएगी. किसी भी खामी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मिस ब्रांडेड और सब स्टैंडर्ड पाए जाने पर विक्रेताओं को जुर्माना भी लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई लोगों की शिकायत पर की गई है, इससे पहले भी लोगों की शिकायत पर जांच की गई थी जिसमें 13 सैंपल फेल पाए गए थे.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बिफरी कांग्रेस, कहा: दाम बढ़ने से बढ़ेगी महंगाई

सोलनः कोरोना वायरस के दौर में लोगों की सेहत से खिलवाड़ न हो, इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है. इसी को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग आए दिन शहर की विभिन्न दुकानों पर छापेमारी कर खाने-पीने की वस्तुओं के सैंपल भर रहा है.

इसी क्रम में विभाग ने सोलन और बद्दी में कार्रवाई के दौरान 11 सैंपल भरे हैं. इस दौरान सोलन में एक दुकान को जांच पड़ताल के बाद सीज भी किया गया है. सोलन में दूध, दही, लस्सी, चिकन, ब्रेड के सैंपल भरे गए हैं. वहीं, बद्दी से हल्दी, सिरका सॉस, लाल मिर्च, आम के आचार, पुदीना चटनी पाउडर के सैंपल भरकर जांच के लिए संयुक्त जांच प्रयोगशाला कंडाघाट के लिए भेजे गए हैं.

वीडियो.

खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर ने बताया कि सोलन और बद्दी में कार्रवाई के दौरान तीन कारोबारियों से खाद्य पदार्थों के 11 सैंपल भर कर जांच के लिए सीटीएल कंडाघाट भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में खामी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जांच के दौरान एक दुकान को भी सीज किया गया है.

एलडी ठाकुर ने बताया कि शहर में गुटखा, खैनी बेचने वालों पर भी विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है. जांच के दौरान शहर में मीट शॉप की भी शिकायत आई थी, जिसमें जांच के दौरान पाया गया है कि मीट में गुणवत्ता की कमी थी.

सहायक आयुक्त एल डी ठाकुर ने बताया कि जांच के दौरान भेजी गई रिपोर्ट विभाग के पास 14 दिनों के भीतर आ जाएगी. किसी भी खामी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मिस ब्रांडेड और सब स्टैंडर्ड पाए जाने पर विक्रेताओं को जुर्माना भी लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई लोगों की शिकायत पर की गई है, इससे पहले भी लोगों की शिकायत पर जांच की गई थी जिसमें 13 सैंपल फेल पाए गए थे.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बिफरी कांग्रेस, कहा: दाम बढ़ने से बढ़ेगी महंगाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.