सोलन: जिला में पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के निर्वाचन के सभी परिणाम प्राप्त हो गए हैं. यह जानकारी सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी. उन्होंने कहा कि सोलन जिला में प्रथम चरण में 82 ग्राम पंचायतों में मतदान सम्पन्न हुआ. जिला में कुल 83.64 प्रतिशत मतदान हुआ.
37 ग्राम पंचायतों प्रधान पद पर महिलाओं का कब्जा
प्रथम चरण में लगभग 1,18,819 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इनमें लगभग 60,852 पुरुष और लगभग 57,967 महिलाएं हैं. जिला में सोलन, धर्मपुर , कंडाघाट, कुनिहार, नालागढ़ ब्लॉक में पंचायत स्तर पर चुनाव हो रहे थे, जिनमें से 82 ग्राम पंचायतों की सीटों पर 37 ग्राम पंचायतों में महिलाओं ने अपना दमखम दिखा कर प्रधान पद पर कब्जा किया है. वहीं, 45 सीटों पर पुरुष उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. वहीं, इसके साथ ही जिला में उपप्रधान के प्रथम चरण के परिणाम घोषित हो चुके है.
![first phase panchayat election result declared in Solan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sln-03-solan-first-phase-eletion-gram-panchayt-results-img-10007_18012021141315_1801f_1610959395_1096.jpg)
सोलन 83.44 प्रतिशत मतदान
पंचायती राज संस्थाओं के लिए कण्डाघाट विकास खण्ड में प्रथम चरण में 83.44 प्रतिशत मतदान सोलन जिला के विकास खण्ड कण्डाघाट में पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण में कुल 83.44 प्रतिशत मतदान हुआ. विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायतों के 49 मतदान केन्द्रों पर कुल 8209 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयाग किया. इनमें 4239 पुरुषों (43.09 प्रतिशत) और 3970 (40.35) महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
![first phase panchayat election result declared in Solan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sln-03-solan-first-phase-eletion-gram-panchayt-results-img-10007_18012021141315_1801f_1610959395_83.jpg)
पंचायती राज संस्थाओं के लिए विकास खण्ड सोलन में प्रथम चरण में 79.31 प्रतिशत मतदान सोलन जिला के विकास खण्ड सोलन में पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण में 79.31 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रथम चरण के लिए सोमवार को जिला के सोलन विकास खण्ड की 13 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ.
![first phase panchayat election result declared in Solan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sln-03-solan-first-phase-eletion-gram-panchayt-results-img-10007_18012021141315_1801f_1610959395_870.jpg)
भारी संख्या में महिलाओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
विकास खण्ड सोलन की 13 ग्राम पंचायतों के 91 मतदान केन्द्रों पर 18972 मतदाताओं में से कुल 15047 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 7670 (79.85) पुरुषों और 7377 (78.76) महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
![first phase panchayat election result declared in Solan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sln-03-solan-first-phase-eletion-gram-panchayt-results-img-10007_18012021141315_1801f_1610959395_430.jpg)
ये भी पढ़ें: चुनाव लड़ने से चुनाव जीतने-जीताने तक, देवभूमि की महिलाएं हैं अव्वल