ETV Bharat / city

जाते-जाते सोलन के दर्जी को जख्म दे गया 2020, दुकान में आगजनी से हजारों का नुकसान - दर्जी की दुकान में आग

सोलन में एक दर्जी की दुकान में आग लग गई. लोगों ने शोर मचा कर आसपास के अन्य लोगों को उठाया और इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. आग इतनी ज्यादा फैल गई थी कि उस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारियों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

fire broke out at a tailor shop i
fire broke out at a tailor shop i
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 5:13 PM IST

सोलनः साल 2020 जाते-जाते भी कई लोगों को रुला गया. ऐसा ही एक हादसा सोलन के सुबाथू रोड पर हुआ, जहां तीस दिसंबर की रात सपरून स्कूल के नजदीक एक दर्जी की दुकान में आग लग गई.

आग रात के करीब एक से डेढ़ बजे के बीच लगी. लोगों को इस घटना का तब चला जब आग लगने से सामान मे धमाकों की आवाज आने लगी और चारों तरफ धुंआ फैल गया. लोगों ने शोर मचा कर आसपास के अन्य लोगों को उठाया और इसकी सूचना दमकल विभाग को दी.

वीडियो.

दमकल विभाग के पहुंचने से पहले लोगों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया था. हालांकि आग इतनी ज्यादा फैल गई थी कि उस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारियों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, समय रहते आसपास के लोगों ने दुकान के साथ लगते कमरे को खाली कर दिया. आग लगने के कारण दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया.

करीब 80 हजार का नुकसान

दमकल विभाग की मुस्तैदी के चलते समय पर आग पर काबू पाकर आसपास के घरों में आग फैलने से बचा लिया गया. फायर ऑफिसर राजा राम ने बताया कि रात 1 बजकर 45 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि आग अश्वनी कुमार की किराए की दुकान में लगी थी. आग से करीब 80 हजार का नुकसान आंका गया है.

ये भी पढ़ें- जयराम सरकार ने खत्म किया वर्क फ्रॉम होम, अब शनिवार को भी आना होगा ऑफिस

सोलनः साल 2020 जाते-जाते भी कई लोगों को रुला गया. ऐसा ही एक हादसा सोलन के सुबाथू रोड पर हुआ, जहां तीस दिसंबर की रात सपरून स्कूल के नजदीक एक दर्जी की दुकान में आग लग गई.

आग रात के करीब एक से डेढ़ बजे के बीच लगी. लोगों को इस घटना का तब चला जब आग लगने से सामान मे धमाकों की आवाज आने लगी और चारों तरफ धुंआ फैल गया. लोगों ने शोर मचा कर आसपास के अन्य लोगों को उठाया और इसकी सूचना दमकल विभाग को दी.

वीडियो.

दमकल विभाग के पहुंचने से पहले लोगों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया था. हालांकि आग इतनी ज्यादा फैल गई थी कि उस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारियों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, समय रहते आसपास के लोगों ने दुकान के साथ लगते कमरे को खाली कर दिया. आग लगने के कारण दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया.

करीब 80 हजार का नुकसान

दमकल विभाग की मुस्तैदी के चलते समय पर आग पर काबू पाकर आसपास के घरों में आग फैलने से बचा लिया गया. फायर ऑफिसर राजा राम ने बताया कि रात 1 बजकर 45 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि आग अश्वनी कुमार की किराए की दुकान में लगी थी. आग से करीब 80 हजार का नुकसान आंका गया है.

ये भी पढ़ें- जयराम सरकार ने खत्म किया वर्क फ्रॉम होम, अब शनिवार को भी आना होगा ऑफिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.