ETV Bharat / city

हिमाचल चुनाव आयोग के मुख्य अधिकारी C Palrasu की Tehsildar को चेतावनी, काम समय पर करो नहीं तो...

बुधवार को हिमाचल चुनाव आयोग के मुख्य अधिकारी सी पालरसु (Himachal Election Commission Chief Officer C Palrasu) ने सोलन दौरा किया. हुआ ये कि सी पालरसु अधिकारियों से वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) के डाटा की जानकारी ले रहे थे. ऐसे में मौके पर पहुंचे तहसीलदार (Tehsildar) ने उन्हें बताया कि जिला सोलन में अभी 30% तक ही डाटा कवर हो पाया है. जैसे ही डाटा के बारे में सी पालरसु ने सुना तो वे गुस्से में अधिकारी को स्पीति और काजा भेजने की बात करते नजर आए.

Election Commission Chief Officer C Palarasu visit to Solan
फोटो.
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 4:52 PM IST

सोलन: c palrasu visit to solan: बुधवार को हिमाचल चुनाव आयोग के मुख्य अधिकारी सी पालरसु (Himachal Election Commission Chief Officer C Palrasu) ने सोलन दौरा किया. जहां वे सोलन में ईवीएम मशीनों के लिए बन रहे वेयरहाउस का निरीक्षण करने पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान सी पालरसु सोलन में अधिकारियों को लताड़ते हुए नजर आए.

हुआ ये कि सी पालरसु अधिकारियों से वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) बनाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) के डाटा की जानकारी ले रहे थे. ऐसे में मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने उन्हें बताया कि जिला सोलन में अभी 30% तक ही डाटा कवर हो पाया है. जैसे ही डाटा के बारे में सी पालरसु ने सुना तो वे गुस्से में अधिकारी को स्पीति और काजा भेजने की बात करते नजर आए. ऐसे में एसडीएम सोलन (SDM Solan) ने मौके पर मोर्चा संभालते हुए सी पालरसु को आश्वासन दिया कि जल्द ही टारगेट पूरा कर लिया जाएगा.

बता दें कि ऑनलाइन वोटिंग (Online Voting) जिला सोलन में केवल 30 फीसदी टारगेट हासिल किया है जबकि बिलासपुर ने 96 फीसदी व हमीरपुर ने 55 फीसदी टारगेट हासिल किया है, लेकिन सोलन इस मामले में पिछड़ा हुआ है. इससे चुनाव आयोग (Election Commission) के मुख्य अधिकारी सी पालरसु नाराज दिखे.

वीडियो.

बता दें कि बुधवार को सोलन में चुनाव आयोग के मुख्य अधिकारी सी पालरासू (c palrasu visit to solan) ईवीएम के निर्माणाधीन वेयरहाउस का निरीक्षण (warehouse inspection) के साथ-साथ सोलन में नई मतदाता सूचियों की भी समीक्षा भी कर रहे थे. सी पालरसु ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से भी वोटर आईडी कार्ड बनाने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि कई बार लोग एक शहर से दूसरे शहर में आ जाते हैं, ऐसे में वे लोग जगह छोड़ने पर अपना नाम वोटर लिस्ट से जरूर कटवाएं और नई जगह आने पर अपना वोटर आईडी कार्ड जरूर बनवाएं. उन्होंने कहा कि वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए पब्लिसिटी का सहारा भी लिया जा रहा है. वहीं, स्कूल कॉलेज में भी इन बातों का प्रचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल बीजेपी में गतिरोध जारी, कोर कमेटी की बैठक से पहले प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का इस्‍तीफा

सोलन: c palrasu visit to solan: बुधवार को हिमाचल चुनाव आयोग के मुख्य अधिकारी सी पालरसु (Himachal Election Commission Chief Officer C Palrasu) ने सोलन दौरा किया. जहां वे सोलन में ईवीएम मशीनों के लिए बन रहे वेयरहाउस का निरीक्षण करने पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान सी पालरसु सोलन में अधिकारियों को लताड़ते हुए नजर आए.

हुआ ये कि सी पालरसु अधिकारियों से वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) बनाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) के डाटा की जानकारी ले रहे थे. ऐसे में मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने उन्हें बताया कि जिला सोलन में अभी 30% तक ही डाटा कवर हो पाया है. जैसे ही डाटा के बारे में सी पालरसु ने सुना तो वे गुस्से में अधिकारी को स्पीति और काजा भेजने की बात करते नजर आए. ऐसे में एसडीएम सोलन (SDM Solan) ने मौके पर मोर्चा संभालते हुए सी पालरसु को आश्वासन दिया कि जल्द ही टारगेट पूरा कर लिया जाएगा.

बता दें कि ऑनलाइन वोटिंग (Online Voting) जिला सोलन में केवल 30 फीसदी टारगेट हासिल किया है जबकि बिलासपुर ने 96 फीसदी व हमीरपुर ने 55 फीसदी टारगेट हासिल किया है, लेकिन सोलन इस मामले में पिछड़ा हुआ है. इससे चुनाव आयोग (Election Commission) के मुख्य अधिकारी सी पालरसु नाराज दिखे.

वीडियो.

बता दें कि बुधवार को सोलन में चुनाव आयोग के मुख्य अधिकारी सी पालरासू (c palrasu visit to solan) ईवीएम के निर्माणाधीन वेयरहाउस का निरीक्षण (warehouse inspection) के साथ-साथ सोलन में नई मतदाता सूचियों की भी समीक्षा भी कर रहे थे. सी पालरसु ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से भी वोटर आईडी कार्ड बनाने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि कई बार लोग एक शहर से दूसरे शहर में आ जाते हैं, ऐसे में वे लोग जगह छोड़ने पर अपना नाम वोटर लिस्ट से जरूर कटवाएं और नई जगह आने पर अपना वोटर आईडी कार्ड जरूर बनवाएं. उन्होंने कहा कि वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए पब्लिसिटी का सहारा भी लिया जा रहा है. वहीं, स्कूल कॉलेज में भी इन बातों का प्रचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल बीजेपी में गतिरोध जारी, कोर कमेटी की बैठक से पहले प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का इस्‍तीफा

Last Updated : Nov 24, 2021, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.