ETV Bharat / city

सोलन के इस पंचायत ने पेश की मिसाल, ई-रिक्शा से उठेगा घरों का कूड़ा - नौणी में ई-रिक्शा

सोलन की निर्मल ग्राम पंचायत नौणी में एक गार्बेज मशीन भी स्थापित की जा रही है, जिससे आने वाले दिनों में लोगों के घरों से निकलने वाले गीले कचरे से खाद बनाई जा सकेगी. साथ ही ई-रिक्शा के माध्यम से कूड़ा उठाया जाएगा.

E-rickshaw and garbage machine Nauni Panchayat
नौणी में गार्बेज मशीन
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 5:39 PM IST

सोलन: निर्मल ग्राम पंचायत नौणी ने देश भर में स्वच्छता को लेकर एक अलग पहचान बनाई है. इस पंचायत ने स्वच्छता के मामले में कई इनाम हासिल किए हैं. नौणी पंचायत को साफ-सुथरा रखने के लिए लोगों के घर से ही कूड़ा उठाने के लिए पहल शुरू हुई है. इसके लिए पंचायत में जल्द ही ई-रिक्शा के माध्यम से कूड़ा उठाया जाएगा.

पंचायत में एक गार्बेज मशीन भी स्थापित की जा रही है, जिससे आने वाले दिनों में लोगों के घरों से निकलने वाले गीले कचरे से खाद बनाई जा सकेगी. इस खाद को पंचायत के किसानों को दिया जाएगा और बाकी बची खाद को अन्य लोगों को बेचा जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

पंचायत प्रधान बलदेव ठाकुर ने बताया कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जल्द ही ई-रिक्शा चलाया जाएगा, जिससे लोगों के घरों से कचरा इकट्ठा किया जाएगा. पंचायत में प्रदेश सरकार एक गार्बेज मशीन लगाने जा रही है जिसमें लोगों के घरों से निकलने वाले गीले कचरे से खाद बनाई जाएगी.

पंचायत प्रधान ने बताया कि इस खाद को किसानों को दिया जाएगा. साथ ही बाकी बची हुई खाद को बेचा जाएगा, जिससे पंचायत की आय भी बढ़ेगी. बता दें कि पंचायत में लोग सफाई टैक्स भी भरते हैं. दुकानदारों से 5 रुपये और किरायेदारों से 2 रुपये सफाई शुल्क लिया जाता है.

सोलन: निर्मल ग्राम पंचायत नौणी ने देश भर में स्वच्छता को लेकर एक अलग पहचान बनाई है. इस पंचायत ने स्वच्छता के मामले में कई इनाम हासिल किए हैं. नौणी पंचायत को साफ-सुथरा रखने के लिए लोगों के घर से ही कूड़ा उठाने के लिए पहल शुरू हुई है. इसके लिए पंचायत में जल्द ही ई-रिक्शा के माध्यम से कूड़ा उठाया जाएगा.

पंचायत में एक गार्बेज मशीन भी स्थापित की जा रही है, जिससे आने वाले दिनों में लोगों के घरों से निकलने वाले गीले कचरे से खाद बनाई जा सकेगी. इस खाद को पंचायत के किसानों को दिया जाएगा और बाकी बची खाद को अन्य लोगों को बेचा जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

पंचायत प्रधान बलदेव ठाकुर ने बताया कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जल्द ही ई-रिक्शा चलाया जाएगा, जिससे लोगों के घरों से कचरा इकट्ठा किया जाएगा. पंचायत में प्रदेश सरकार एक गार्बेज मशीन लगाने जा रही है जिसमें लोगों के घरों से निकलने वाले गीले कचरे से खाद बनाई जाएगी.

पंचायत प्रधान ने बताया कि इस खाद को किसानों को दिया जाएगा. साथ ही बाकी बची हुई खाद को बेचा जाएगा, जिससे पंचायत की आय भी बढ़ेगी. बता दें कि पंचायत में लोग सफाई टैक्स भी भरते हैं. दुकानदारों से 5 रुपये और किरायेदारों से 2 रुपये सफाई शुल्क लिया जाता है.

Intro:hp_sln_03_nauni_panchyat_eriksha_special_story_avb_10007

HP# Solan # Nauni Nirmal Gram Panchayat# Svachchh Bharat Abhiyan# Himachal

बाइट.. बलदेव ठाकुर :- प्रधान निर्मल ग्राम पंचायत नौणी

सोलन के नौणी में ई-रिक्शा से उठेगा घरों-दुकानों का कूड़ा..स्वच्छता के क्षेत्र में नौणी पँचायत की एक अनूठी पहल


■ पंचायत मे गारबेज मशीन भी की गई स्थापित...मशीन मे तैयार होगी गीले कचरे से खाद

■ स्वच्छता के मामले में पहले भी निर्मल ग्राम पंचायत नौणी देश भर में बना चुकी है अपनी पहचान...स्वच्छता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भी मिल चुके है अनेकों इनाम

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन की निर्मल ग्राम पंचायत नौणी देश भर में स्व्च्छता के मामले मे एक अलग पहचान बनाए हुए है. स्वच्छता मामले में अनेकों इनाम पंचायत ने अपने नाम किए हैं. बावजूद इसके नौणी पंचायत सफाई व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए हर संभव कार्य कर रही है। इसी कड़ी मे पंचायत को साफ-सुथरा रखने के लिए अब लोगों के घर द्वार से ही कूड़ा उठाने के लिए पहल हुई है. पंचायत में जल्द ही ई-रिक्शा चलाई जाएगा, जिससे कूड़ा उठाया जाएगा. इससे ना तो किसी तरह का प्रदूषण होगा और पंचायत को साफ रखने मे भी मदद मिलेगी।

Body:■ यह बोले पंचायत प्रधान....
पंचायत प्रधान बलदेव ठाकुर ने बताया कि पंचायत मे सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जल्द ही ई-रिक्शा चलाया जाएगा. इससे लोगों के घरों से कचरा इकठा किया जाएगा. पंचायत में प्रदेश सरकार की ओर से एक गारबेज मशीन लगाई जा रही है, जिसमे लोगों के घरों से निकने वाले गीले कचरे से खाद बनाई जाएगी.


Conclusion:■ गांव में ही बनेगी खाद.....किसान कर सकेंगे खाद का इस्तेमाल
इतना ही नहीं, पंचायत में एक गार्बेज मशीन स्थापित की जा रही है. इससे आने वाले दिनों में लोगों के घरों से निकलने वाले गीले कचरे से खाद बनाई जा सकेगी और पंचायत के किसानों को दिया जाएगा. बाकी बची खाद को अन्य लोगों को बेचा जाएगा. पंचायत के इस तरह के कार्यों से न केवल सफाई व्यवस्था कायम रहेगी, बल्की खाद बेचकर पंचायत की आय भी बढ़ेगी



■ खाद बेचने से होगी आमदनी...
प्रधान ने बताया कि खाद को किसानों को दिया जाएगा. साथ अन्य लोगों को इसे बेचा भी जाएगा. इससे न केवल पंचायत मे सफाई व्यवस्था बरकार रहेगी, बल्कि इससे पंचायत की आय भी बढ़ेगी. बता दें कि पंचायत में लोग सफाई टैक्स भरते हैं. दुकानदारों से 5 रुपये और किरायेदारों से 2 रुपये सफाई शुल्क लिया जाता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.