ETV Bharat / city

हिमाचल दिवस पर सोलन में कार्यक्रम का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री ने की केंद्र और राज्य सरकार की तारीफ - himachal day program celebrated in solan

हिमाचल प्रदेश के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोलन में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने (Rajiv Saizal in solan) की. इस दौरान उन्होंने सभी प्रदेश वासियों को हिमाचल दिवस की बधाई (himachal diwas 2022) दी.

Himachal Day Celebrated in Solan
सोलन में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 2:23 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 4:22 PM IST

सोलन: आज हिमाचल प्रदेश अपना 75वां स्थापना दिवस मना रहा है. प्रदेश में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में भी जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह का आयोजन किया (Himachal Day Celebrated in Solan) गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने (Rajiv Saizal in solan) की. सर्वप्रथम स्वास्थ्य मंत्री ने कारगिल शहीद स्मारक पर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी, उसके बाद ठोडो मैदान पहुंचकर ध्वजारोहण किया.

इस अवसर पर पुलिस और गृह रक्षक बल की टुकड़ियों द्वारा मार्चपास्ट किया गया. वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं एवं अन्य को भी सम्मानित भी किया गया. इस दौरान लोगों ने हिमाचल दिवस पर पीएम मोदी के बधाई संदेश को भी (Himachal Day program in Solan) सुना. पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों को वर्चुअली संबोधित किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है. आज के समय में हिमाचल का विकास इतना हो चुका है कि पहाड़ी राज्यों के साथ अन्य राज्यों के लिए भी हिमाचल रोल मॉडल बन चुका है.

सोलन में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया. राजीव सैजल ने कहा कि आज हिमाचल आगे बढ़ा है तो उसमें मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार का हाथ रहा (Rajiv Saizal on himachal diwas) है. जिन्होंने इसे संजोए रखने व सजाने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. आज पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा है. वहीं, प्रदेश की जयराम सरकार जन-जन तक पहुंचकर हर वर्ग का समान रूप से विकास कर रही है.

स्वास्थ्य मंत्री ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी योजना, हिमकेयर कार्ड, हर-घर जल योजना, शगुन योजना,मुख्यमंत्री कन्या दान योजना का भी जिक्र (Himachal Day Celebrated in Solan) किया. हिमाचल दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, कृषि, बागवानी, निर्वाचन, वन, उद्योग विभाग तथा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिनका अवलोकन स्वास्थ्य मंत्री ने किया.


ये भी पढ़ें: Himachal Day: किन्नौर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन, विधानसभा उपाध्यक्ष ने ली परेड की सलामी

सोलन: आज हिमाचल प्रदेश अपना 75वां स्थापना दिवस मना रहा है. प्रदेश में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में भी जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह का आयोजन किया (Himachal Day Celebrated in Solan) गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने (Rajiv Saizal in solan) की. सर्वप्रथम स्वास्थ्य मंत्री ने कारगिल शहीद स्मारक पर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी, उसके बाद ठोडो मैदान पहुंचकर ध्वजारोहण किया.

इस अवसर पर पुलिस और गृह रक्षक बल की टुकड़ियों द्वारा मार्चपास्ट किया गया. वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं एवं अन्य को भी सम्मानित भी किया गया. इस दौरान लोगों ने हिमाचल दिवस पर पीएम मोदी के बधाई संदेश को भी (Himachal Day program in Solan) सुना. पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों को वर्चुअली संबोधित किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है. आज के समय में हिमाचल का विकास इतना हो चुका है कि पहाड़ी राज्यों के साथ अन्य राज्यों के लिए भी हिमाचल रोल मॉडल बन चुका है.

सोलन में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया. राजीव सैजल ने कहा कि आज हिमाचल आगे बढ़ा है तो उसमें मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार का हाथ रहा (Rajiv Saizal on himachal diwas) है. जिन्होंने इसे संजोए रखने व सजाने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. आज पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा है. वहीं, प्रदेश की जयराम सरकार जन-जन तक पहुंचकर हर वर्ग का समान रूप से विकास कर रही है.

स्वास्थ्य मंत्री ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी योजना, हिमकेयर कार्ड, हर-घर जल योजना, शगुन योजना,मुख्यमंत्री कन्या दान योजना का भी जिक्र (Himachal Day Celebrated in Solan) किया. हिमाचल दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, कृषि, बागवानी, निर्वाचन, वन, उद्योग विभाग तथा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिनका अवलोकन स्वास्थ्य मंत्री ने किया.


ये भी पढ़ें: Himachal Day: किन्नौर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन, विधानसभा उपाध्यक्ष ने ली परेड की सलामी

Last Updated : Apr 15, 2022, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.