ETV Bharat / city

परवाणू से शिमला निर्माणाधीन फोरलेन का बेतरतीब तरीके से हो रहा निर्माण! लोगों के लिए बना परेशानी का सबब

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 4:11 PM IST

परवाणू से शिमला तक बन रहा फोरलेन अब लोगों की परेशानी का सबब बन (Fourlane Parwanoo to shimla) गया है. जिसके तहत जिला परिषद बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई और कंपनी द्वारा की जा रही डंपिंग और आम रास्तों और संपर्क सड़कों को लेकर सवाल उठाए गए. सदस्यों का कहना है कि फोरलेन निर्माण के दौरान कटिंग बेतरतीब ढंग से की जा रही है जिसके कारण पहाड़ी दरकने, पेयजल स्रोतों को भी नुकसान पहुंचने जैसे मामले सामने आ रहे है. जिस कारण लोगों को परेशानियां हो (District council meeting in solan) रही है. ऐसे में जिला परिषद की बैठक में सदस्यों ने एनएचआई के अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की मांग की है.

District council meeting in solan
सोलन जिला परिषद बैठक

सोलन: परवाणू से शिमला तक बन रहे फोरलेन के कारण लगातार लोगों को परेशानी हो (Fourlane Parwanoo to shimla) रही है. वहीं अब ये परेशानी लेकर जनप्रतिनिधि भी अधिकारियों के पास जा रहे हैं, लेकिन इनका समाधान नहीं हो रहा है. वहीं, आज जिला परिषद बैठक में सलोगड़ा जिप वार्ड से सदस्य मनोज वर्मा और सपरून जिप वार्ड से सदस्य राजेंद्र ठाकुर ने फोरलेन निर्माण के दौरान कंपनी द्वारा की जा रही डंपिंग और आम रास्तों और संपर्क सड़कों को लेकर सवाल (District council meeting in solan) उठाए गए.

इस दौरान सलोगड़ा जिप वार्ड से सदस्य मनोज वर्मा ने कहा कि फोरलेन निर्माण के दौरान जो कटिंग की जा रही है, वो बेतरतीब (meeting on Parwanoo shimla Fourlane) है. जिससे कई बार पहाड़ी दरकने के मामले भी सामने आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि जो फोरलेन कंपनी द्वारा मलबे की डंपिंग की जा रही है उससे कहीं ना कहीं लोगों के आम रास्तों के साथ पेयजल स्रोतों को भी नुकसान पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा कि कई बार इसके बारे में प्रशासन को अवगत करवाया गया है, लेकिन समस्या वैसी ही है.

सोलन जिला परिषद बैठक.

उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण जिस तरह से किया जा रहा है उसके आगे प्रशासन के भी हाथ खड़े हैं, कई बार वे प्रशासन से भी इस बारे में बात कर चुके हैं लेकिन उनकी तरफ से किसी भी तरह का जवाब उन्हें नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के हाथ में कुछ भी नहीं है.

वहीं, सपरून वार्ड से जिला परिषद सदस्य राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि एनएचआई द्वारा परवाणू से शिमला फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है जो कि आने वाले समय मे लोगों को राहत प्रदान करेगा, लेकिन फोरलेन बनने से पहले ही संपर्क सड़कें व आम रास्ते कटिंग से पूरी तरह अवरुद्ध हो चुके हैं जिससे आम लोगों को पैदल चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

बता दें कि फोरलेन निर्माण के दौरान आम रास्तों व संपर्क सड़कों के साथ पेयजल स्रोतों को पहुंचे नुकसान के बारे में प्रशासन भी टीमें बनाकर मौके पर भेज चुकी है, लेकिन अभी तक इस तरह समस्या का निदान नहीं किया गया है. वहीं आज एक बार फिर जिला परिषद बैठक में फोरलेन निर्माण के दौरान लोगों को आ रही परेशानियों का मुद्दा उठा है. लेकिन आज बैठक में एनएचआई की तरफ से कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था. इसके बाद उन्हें चिट्ठी के माध्यम से इस समस्या के बारे में अवगत कराने का आश्वासन जिला परिषद सदस्यों को मिला है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल का सिड्डू: घर पर ऐसे बनाएं ये टेस्टी और हेल्दी पकवान

सोलन: परवाणू से शिमला तक बन रहे फोरलेन के कारण लगातार लोगों को परेशानी हो (Fourlane Parwanoo to shimla) रही है. वहीं अब ये परेशानी लेकर जनप्रतिनिधि भी अधिकारियों के पास जा रहे हैं, लेकिन इनका समाधान नहीं हो रहा है. वहीं, आज जिला परिषद बैठक में सलोगड़ा जिप वार्ड से सदस्य मनोज वर्मा और सपरून जिप वार्ड से सदस्य राजेंद्र ठाकुर ने फोरलेन निर्माण के दौरान कंपनी द्वारा की जा रही डंपिंग और आम रास्तों और संपर्क सड़कों को लेकर सवाल (District council meeting in solan) उठाए गए.

इस दौरान सलोगड़ा जिप वार्ड से सदस्य मनोज वर्मा ने कहा कि फोरलेन निर्माण के दौरान जो कटिंग की जा रही है, वो बेतरतीब (meeting on Parwanoo shimla Fourlane) है. जिससे कई बार पहाड़ी दरकने के मामले भी सामने आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि जो फोरलेन कंपनी द्वारा मलबे की डंपिंग की जा रही है उससे कहीं ना कहीं लोगों के आम रास्तों के साथ पेयजल स्रोतों को भी नुकसान पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा कि कई बार इसके बारे में प्रशासन को अवगत करवाया गया है, लेकिन समस्या वैसी ही है.

सोलन जिला परिषद बैठक.

उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण जिस तरह से किया जा रहा है उसके आगे प्रशासन के भी हाथ खड़े हैं, कई बार वे प्रशासन से भी इस बारे में बात कर चुके हैं लेकिन उनकी तरफ से किसी भी तरह का जवाब उन्हें नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के हाथ में कुछ भी नहीं है.

वहीं, सपरून वार्ड से जिला परिषद सदस्य राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि एनएचआई द्वारा परवाणू से शिमला फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है जो कि आने वाले समय मे लोगों को राहत प्रदान करेगा, लेकिन फोरलेन बनने से पहले ही संपर्क सड़कें व आम रास्ते कटिंग से पूरी तरह अवरुद्ध हो चुके हैं जिससे आम लोगों को पैदल चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

बता दें कि फोरलेन निर्माण के दौरान आम रास्तों व संपर्क सड़कों के साथ पेयजल स्रोतों को पहुंचे नुकसान के बारे में प्रशासन भी टीमें बनाकर मौके पर भेज चुकी है, लेकिन अभी तक इस तरह समस्या का निदान नहीं किया गया है. वहीं आज एक बार फिर जिला परिषद बैठक में फोरलेन निर्माण के दौरान लोगों को आ रही परेशानियों का मुद्दा उठा है. लेकिन आज बैठक में एनएचआई की तरफ से कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था. इसके बाद उन्हें चिट्ठी के माध्यम से इस समस्या के बारे में अवगत कराने का आश्वासन जिला परिषद सदस्यों को मिला है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल का सिड्डू: घर पर ऐसे बनाएं ये टेस्टी और हेल्दी पकवान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.