ETV Bharat / city

सोलन में सेब सीजन हुआ शुरू, रोजाना मंडी में पहुंच रही 10 से 12 हजार पेटियां, बागवानों को मिल रहे बेहतर दाम - परवाणू सेब मंडी

सोलन सेब मंडी में सेब सीजन शुरू होते ही सेब की अलग-अलग किस्म की वैरायटी पहुंचना भी शुरू हो गई (Varieties of Apple in Himachal) है और बागवानों को भी इसके अच्छे दाम मिल रहे (Apple season started in Himachal) हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Apple season started in Himachal
सोलन में सेब सीजन हुआ शुरू
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 2:50 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन शुरू हो गया (Apple season started in Himachal) है. ऐसे में सोलन सेब मंडी (Solan Apple Market) में अलग-अलग किस्म के सेब की खेप पहुंचना भी शुरू हो गई (Varieties of Apple in Himachal) है. इसके बागवानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं. शनिवार को मंडी में रॉयल, सपर और हीलिंग वाले सेब ने दस्तक दी है. इस बार पिछले वर्ष से अधिक कारोबार की संभावना है. वर्तमान में सेब खरीद करने के लिए तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से कारोबारी पहुंच रहे हैं.

जानकारी के अनुसार सब्जी और सोलन फल मंडी और परवाणू सेब मंडी (Parwanoo Apple Market) में पहुंच रहे सेब का आकार छोटा (Apple season in Himachal) है. कुछ जगहों से कच्चा सेब भी मंडी में पहुंच रहा है. सीजन से पहले मंडी पहुंचने पर इसके दाम बागवानों को अच्छे मिल रहे हैं. सब्जी मंडी सोलन में सेब आढ़ती विरेंद्र चौहान ने बताया कि रोजाना सब्जी मंडी में दस से बारह हजार पेटियां सेब की आ रही है. इस बार क्वालिटी अच्छी है, लेकिन ओले वाला सेब भी इस बार मंडी में आ रहा है.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सेब उत्पादक अच्छा माल सब्जी मंडी में लेकर आएं. उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में वे उत्पादक अपना माल मंडी में ना लेकर आए ताकि उन्हें अच्छा दाम मिले. उन्होंने कहा कि दूसरे मार्केट में इन दिनों सीजन में तेजी है चाहे पराला मंडी की बात की जाए क्योंकि वहां पर लदानी भी ज्यादा है. वहीं सेब आढ़ती मोनू सिसोदिया ने कहा कि अभी मार्केट कम है, लेकिन आने वाले समय में व्यापार में तेजी देखने को मिलेगी.

वीडियो.

सेब आढ़ती मोनू सिसोदिया ने कहा कि 1 हफ्ते पहले 2500 से 3200 तक प्रति दाम बागवानों को मिल रहे थे, लेकिन रोजाना 200 रुपए से 300 रुपए का फर्क रेट में देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आज 2500 से 2800 रुपए तक प्रति पेटी दाम मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सेब का साइज अच्छा नहीं है, लेकिन इस बार पैदावार ज्यादा है. ऐसे में छोटा सेब भी मंडी में आ रहा है. उन्होंने सेब उत्पादकों से अपील की है कि वे जल्दबाजी में सेब लेकर मंडी में न पहुंचे.

आढ़तियों के अनुसार अभी कुछ दिन सेब के दाम और बढ़ेंगे. इसमें बागवानों को तैयार फल को ही मंडी लाना होगा. अभी मंडी में सेब की एक पेटी 700 से 2400 रुपये तक बिक रही है. इसमें रॉयल सेब सबसे अधिक 2000 से 3000 रुपये तक बिक रहा है. जबकि रिचर्ड सेब 1800 से 2500 रुपये, रेड गोल्ड 1500 से 2500 रुपये, टाइडमैन 700 से 1500 रुपये तक बिक रहा है. वहीं सब्जी मंडी सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा ने बताया कि सोलन और परवाणू सेब मंडी में शिमला के कई क्षेत्रों से सेब रश पर चल पड़ा है. अभी तक 70 से 80 लाख का कारोबार हो चुका है. आगामी दिनों में कारोबार बढ़ने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 76 लाख सेब पेटियों के उत्पादन का अनुमान, SDM ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए ये निर्देश

सोलन: हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन शुरू हो गया (Apple season started in Himachal) है. ऐसे में सोलन सेब मंडी (Solan Apple Market) में अलग-अलग किस्म के सेब की खेप पहुंचना भी शुरू हो गई (Varieties of Apple in Himachal) है. इसके बागवानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं. शनिवार को मंडी में रॉयल, सपर और हीलिंग वाले सेब ने दस्तक दी है. इस बार पिछले वर्ष से अधिक कारोबार की संभावना है. वर्तमान में सेब खरीद करने के लिए तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से कारोबारी पहुंच रहे हैं.

जानकारी के अनुसार सब्जी और सोलन फल मंडी और परवाणू सेब मंडी (Parwanoo Apple Market) में पहुंच रहे सेब का आकार छोटा (Apple season in Himachal) है. कुछ जगहों से कच्चा सेब भी मंडी में पहुंच रहा है. सीजन से पहले मंडी पहुंचने पर इसके दाम बागवानों को अच्छे मिल रहे हैं. सब्जी मंडी सोलन में सेब आढ़ती विरेंद्र चौहान ने बताया कि रोजाना सब्जी मंडी में दस से बारह हजार पेटियां सेब की आ रही है. इस बार क्वालिटी अच्छी है, लेकिन ओले वाला सेब भी इस बार मंडी में आ रहा है.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सेब उत्पादक अच्छा माल सब्जी मंडी में लेकर आएं. उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में वे उत्पादक अपना माल मंडी में ना लेकर आए ताकि उन्हें अच्छा दाम मिले. उन्होंने कहा कि दूसरे मार्केट में इन दिनों सीजन में तेजी है चाहे पराला मंडी की बात की जाए क्योंकि वहां पर लदानी भी ज्यादा है. वहीं सेब आढ़ती मोनू सिसोदिया ने कहा कि अभी मार्केट कम है, लेकिन आने वाले समय में व्यापार में तेजी देखने को मिलेगी.

वीडियो.

सेब आढ़ती मोनू सिसोदिया ने कहा कि 1 हफ्ते पहले 2500 से 3200 तक प्रति दाम बागवानों को मिल रहे थे, लेकिन रोजाना 200 रुपए से 300 रुपए का फर्क रेट में देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आज 2500 से 2800 रुपए तक प्रति पेटी दाम मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सेब का साइज अच्छा नहीं है, लेकिन इस बार पैदावार ज्यादा है. ऐसे में छोटा सेब भी मंडी में आ रहा है. उन्होंने सेब उत्पादकों से अपील की है कि वे जल्दबाजी में सेब लेकर मंडी में न पहुंचे.

आढ़तियों के अनुसार अभी कुछ दिन सेब के दाम और बढ़ेंगे. इसमें बागवानों को तैयार फल को ही मंडी लाना होगा. अभी मंडी में सेब की एक पेटी 700 से 2400 रुपये तक बिक रही है. इसमें रॉयल सेब सबसे अधिक 2000 से 3000 रुपये तक बिक रहा है. जबकि रिचर्ड सेब 1800 से 2500 रुपये, रेड गोल्ड 1500 से 2500 रुपये, टाइडमैन 700 से 1500 रुपये तक बिक रहा है. वहीं सब्जी मंडी सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा ने बताया कि सोलन और परवाणू सेब मंडी में शिमला के कई क्षेत्रों से सेब रश पर चल पड़ा है. अभी तक 70 से 80 लाख का कारोबार हो चुका है. आगामी दिनों में कारोबार बढ़ने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 76 लाख सेब पेटियों के उत्पादन का अनुमान, SDM ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.