सोलन: नालागढ़ के पंजेहरा में संदिग्ध अवस्था में प्रवासी युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान गामा निवासी गोरखपुर उम्र 43 साल के रुप में हुई है.सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
मिली जानकारी के अनुसार सुबह तकरीबन 8 बजे जोगो थाना में पंजेहरा के प्रधान हरमेश कुमार ने सूचना दी कि पंजेहरा में पूर्व विधायक के मकान के पास बने खाली प्लॉट में एक युवक का शव पड़ा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली, तो युवक के पास से उसका आधार कार्ड मिला. प्राथमिक जांच में पता चला कि मृतक शराब के नशे का आदी था और नशे के कारण ही उसकी मौत हुई है.
जेहरा के प्रधान हरमेश कुमार ने बताया कि पूर्व विधायक के मकान के पास बने खाली प्लॉट में एक प्रवासी युवक का शव अचेत अवस्था में पाया गया है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.
एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पंजेहरा में प्रवासी युवक का शव मिला है और मौके पर शराब की बोतल भी बरामद हुई है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेजा गया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: भोरंज के दो क्षेत्रों में तीन लोगों के साथ हुई मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें: बाता नदी में डूबने से व्यक्ति की मौत, शव की तलाश जारी