सोलन: कंडाघाट के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत झाझा के खड्यून धार के जंगल में बुधवार देर शाम को एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली जो शव मिला है व काफी सड़ा गला है. देखने में ऐसा लग रखा है कि यह शव पिछले काफी दिनों से पड़ा हुआ है.
यह शव झाझा पंचायत के कोड़ो गांव के खड्यून धार (Dead body found in Solan) के जंगल में मिला है. लावारिस शव पर जंगल में पशुओं को चारा चरा रहे बच्चों की नजर पड़ी. जिसके बारे में बच्चों ने घर के सदस्यों को इस बारे में बताया. जिसके बाद लोगों ने इस कि सूचना चायल चौकी पुलिस को दी. इस दौरान मौके पर पूर्व प्रधान झाझा पंचायत व पूर्व जिला परिषद सदस्य धर्म सिंह (तन्नू) ने पुलिस मौके पर हर संभव सहयोग दिया.
शव के ज्यादा सड़ गल जाने के चलते अभी तक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि पशु चराने गए बच्चों ने शव देखने पर इसकी सूचना घर में परिजनों को दी. वहीं, सूचना मिलने के बाद चायल व कंडाघाट की पुलिस मौके पर पहुंची व घटनास्थल का जायजा लिया व शव को अपने कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर सोलन संतोष शर्मा ने इस कि पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है व इस सम्बंध में एफएसएल जुन्गा को सूचना दे दी गई है, उनकी टीम मौके पर पहुंच साक्ष्य एकत्रित करेगी.