ETV Bharat / city

बारिश व तूफान से गेहूं और मटर की फसल बर्बाद, PWD को 20 लाख का नुकसान - पट्टा से जोहड़जी सड़क

सोलन में बारिश से सड़कों पर मलबा आने से चार सड़क मार्ग बाधित हैं. इनमें परवाणू से गदयाड़, पट्टा से जोहड़जी, शिमला-अर्की वाया कुनिहार, सोलन से झाजा आदि मार्गों पर लोगों को परेशान होना पड़ा. विभाग शुक्रवार शाम तक इन सड़कों को बहाल करने में जुटा रहा.

Damage due to heavy rainfall in Solan
सोलन में बारिश
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 11:19 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 11:56 PM IST

सोलन: जिला सोलन में तीन दिन से जारी मूसलधार बारिश व तूफान से सरकारी व निजी संपत्ति सहित फसलों को नुकसान पहुंचा है. अकेले लोक निर्माण विभाग को जिले में करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

बारिश से सड़कों पर मलबा आने से चार सड़क मार्ग बाधित हैं. इनमें परवाणू से गदयाड़, पट्टा से जोहड़जी, शिमला-अर्की वाया कुनिहार, सोलन से झाजा आदि मार्गों पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. विभाग शुक्रवार शाम तक इन सड़कों को बहाल करने में जुटा रहा. नगर परिषद सोलन के अंतर्गत कई स्थानों पर डंगे गिरे हैं.

Damage due to heavy rainfall in Solan
तूफान से फसलों को नुकसान

नगर परिषद सोलन के वार्ड नंबर एक में दुर्गा माता मंदिर के साथ गुरुवार रात हुई बारिश से डंगा गिर गया, जिससे करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इससे यहां के आसपास स्थित घरों को भी खतरा पैदा हो गया है. सोलन के उदय विहार स्थित रानी देवी के घर का डंगा गिरने से करीब 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. शुक्रवार को नगर परिषद व प्रशासन के अधिकारियों ने मौके का दौरा किया.

Damage due to heavy rainfall in Solan
बारिश व तूफान से नुकसान

वहीं, गुरुवार रात आए तूफान से कई पेड़ भी बिजली की तारों पर गिर गए, जिससे कई स्थानों पर बिजली की तारें टूट गई. बारिश में बिजली की सप्लाई बहाल करने के लिए कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ी. विद्युत विभाग की मानें तो सोलन मंडल में तारें टूटने से करीब तीन लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है.

Damage due to heavy rainfall in Solan
बारिश से नुकसान

वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसपी जगोटा ने बताया कि तीन दिन से हो रही बारिश के कारण जिला में करीब 20 लाख के नुकसान का अनुमान है. जिले में चार सड़कें बाधित हैं, जिनको जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा.

कॉलेज भवन पर पेड़ गिरने से ग्रिलों व गाड़ी को नुकसान

राजकीय महाविद्यालय सोलन में वीरवार रात बारिश व तूफान से पेड़ टूटकर कॉलेज भवन पर जा गिरा. इससे भवन पर लगी ग्रिलें टूट गई व वहां खड़ी एक गाड़ी के शीशे भी टूट गए. यदि यह पेड़ दिन के समय गिरता तो महाविद्यालय में विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए खतरनाक साबित हो सकता था.

भारी बारिश से मटर 20 फीसदी तो और गेहूं की 25 फीसदी फसल हुई तबाह

बारिश से जिले में गेहूं की 25 व मटर की 20 फीसद फसल बर्बाद हो गई. बारिश का पानी खेतों में भरने से फसल बिछ गई है. मटर की फसल को इससे पहले ओलावृष्टि की मार सहनी पड़ी थी. अब लगातार हो रही बारिश से मटर में इन दिनों होने वाली फूल नहीं आ पा रहे हैं. कृषि उपनिदेशक सोलन पीसी सैनी ने बताया कि इससे पहले हुई ओलावृष्टि से जिला में फसल को 96 लाख का नुकसान हुआ था.

तीन दिन में सोलन में हुई 52.6 एमएम बारिश

डॉ. वाईएस परमार औद्योगिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के नोडल ऑफिसर डॉ. मोहन सिंह जांगड़ा ने बताया की तीन दिन में सोलन में 52.6 एमएम बारिश दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि जिला में 15 मार्च तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा. आने वाले दिनों में जिले के कुछ स्थानों पर बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है.

ये भी पढ़ें: फर्जी डिग्री मामला: राजकुमार राणा ने लैब टेक्नीशियन से सफर शुरू कर बनाई 2 यूनिवर्सिटीज

सोलन: जिला सोलन में तीन दिन से जारी मूसलधार बारिश व तूफान से सरकारी व निजी संपत्ति सहित फसलों को नुकसान पहुंचा है. अकेले लोक निर्माण विभाग को जिले में करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

बारिश से सड़कों पर मलबा आने से चार सड़क मार्ग बाधित हैं. इनमें परवाणू से गदयाड़, पट्टा से जोहड़जी, शिमला-अर्की वाया कुनिहार, सोलन से झाजा आदि मार्गों पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. विभाग शुक्रवार शाम तक इन सड़कों को बहाल करने में जुटा रहा. नगर परिषद सोलन के अंतर्गत कई स्थानों पर डंगे गिरे हैं.

Damage due to heavy rainfall in Solan
तूफान से फसलों को नुकसान

नगर परिषद सोलन के वार्ड नंबर एक में दुर्गा माता मंदिर के साथ गुरुवार रात हुई बारिश से डंगा गिर गया, जिससे करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इससे यहां के आसपास स्थित घरों को भी खतरा पैदा हो गया है. सोलन के उदय विहार स्थित रानी देवी के घर का डंगा गिरने से करीब 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. शुक्रवार को नगर परिषद व प्रशासन के अधिकारियों ने मौके का दौरा किया.

Damage due to heavy rainfall in Solan
बारिश व तूफान से नुकसान

वहीं, गुरुवार रात आए तूफान से कई पेड़ भी बिजली की तारों पर गिर गए, जिससे कई स्थानों पर बिजली की तारें टूट गई. बारिश में बिजली की सप्लाई बहाल करने के लिए कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ी. विद्युत विभाग की मानें तो सोलन मंडल में तारें टूटने से करीब तीन लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है.

Damage due to heavy rainfall in Solan
बारिश से नुकसान

वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसपी जगोटा ने बताया कि तीन दिन से हो रही बारिश के कारण जिला में करीब 20 लाख के नुकसान का अनुमान है. जिले में चार सड़कें बाधित हैं, जिनको जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा.

कॉलेज भवन पर पेड़ गिरने से ग्रिलों व गाड़ी को नुकसान

राजकीय महाविद्यालय सोलन में वीरवार रात बारिश व तूफान से पेड़ टूटकर कॉलेज भवन पर जा गिरा. इससे भवन पर लगी ग्रिलें टूट गई व वहां खड़ी एक गाड़ी के शीशे भी टूट गए. यदि यह पेड़ दिन के समय गिरता तो महाविद्यालय में विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए खतरनाक साबित हो सकता था.

भारी बारिश से मटर 20 फीसदी तो और गेहूं की 25 फीसदी फसल हुई तबाह

बारिश से जिले में गेहूं की 25 व मटर की 20 फीसद फसल बर्बाद हो गई. बारिश का पानी खेतों में भरने से फसल बिछ गई है. मटर की फसल को इससे पहले ओलावृष्टि की मार सहनी पड़ी थी. अब लगातार हो रही बारिश से मटर में इन दिनों होने वाली फूल नहीं आ पा रहे हैं. कृषि उपनिदेशक सोलन पीसी सैनी ने बताया कि इससे पहले हुई ओलावृष्टि से जिला में फसल को 96 लाख का नुकसान हुआ था.

तीन दिन में सोलन में हुई 52.6 एमएम बारिश

डॉ. वाईएस परमार औद्योगिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के नोडल ऑफिसर डॉ. मोहन सिंह जांगड़ा ने बताया की तीन दिन में सोलन में 52.6 एमएम बारिश दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि जिला में 15 मार्च तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा. आने वाले दिनों में जिले के कुछ स्थानों पर बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है.

ये भी पढ़ें: फर्जी डिग्री मामला: राजकुमार राणा ने लैब टेक्नीशियन से सफर शुरू कर बनाई 2 यूनिवर्सिटीज

Last Updated : Mar 13, 2020, 11:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.