बद्दी/सोलनः कोरोना महामारी के चलते पूरे भारत में लॉकडाउन के कारण बाहरी राज्यों में फंसे लोग अब वापस लौट रहे हैं. सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी अपने जिला के डीएम की अनुमति से ई-पास बनवाकर सोमवार को करीब सैकड़ों गाड़ियां बद्दी बैरियर में पहुंच गई, जिससे की करीब 2 से 3 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.
बद्दी बैरियर पर सोमवार सुबह से ही सभी गाड़ियों को सेनिटाइज कर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. बद्दी बैरियर से प्रवेश करने वाले हिमाचलियों की संख्या को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने आठ टीमों का गठन किया.
जिसमें डाटा कलेक्शन, तापमान स्क्रीनिंग टीम, आरोग्य सेतु एप टीम व 50 के लगभग पुलिसकर्मियों सहित अन्य टीमों की सहायता से लोगों को जांच कर भेजा गया. यहां तक कि पुलिस की ओर से किसी को भी गाड़ी से उतर कर जांच करवाने की अनुमती नहीं दी गई. वहीं, गाड़ी में बैठे लोगों से पूरी जानकारी एकत्रित करते हुए थर्मल स्कैनिंग की जा रही है.