ETV Bharat / city

सोनिया गांधी से ईडी द्वारा पूछताछ का विरोध, सोलन में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

ईडी द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में आज सोलन में कांग्रेस ने प्रदर्शन (Congress protest in solan) किया. इस दौरान जिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार को तानाशाह बताते हुए ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. जिला कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार लक्ष्मण रेखा लांघने की कोशिश न करें, नहीं तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा. पढ़ें पूरी खबर..

सोलन में कांग्रेस का प्रदर्शन
सोलन में कांग्रेस का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 1:31 PM IST

सोलन: जिला कांग्रेस सोलन ने केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों और ईडी द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में आज सोलन उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन (Congress protest in solan) किया. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित मेनिफेस्टो कमेटी (Himachal congress Manifesto Committee) के अध्यक्ष और सोलन के विधायक धनीराम शांडिल भी मौजूद रहे. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए विधायक धनीराम शांडिल ने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही और गलत नीतियों के विरुद्ध इन दिनों देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक विरोधी दलों को दबाने के लिए मोदी सरकार प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल और दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित गांधी परिवार को निशाना बनाया जा रहा है. जिस परिवार के दो-दो सदस्य इस देश की अखंडता और एकता के लिए शहीद हुए, अपना बलिदान दिया. आज उसी परिवार को शक के दायरे में लाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय का दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन कांग्रेस और आला नेतृत्व इससे डरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार इसका विरोध करती रहेगी.

सोलन में कांग्रेस का प्रदर्शन.

वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि ईडी और सीबीआई भाजपा के प्रकोष्ठ के रूप में काम कर रही है. आज देश में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. ईडी को आगे कर मोदी सरकार कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने का काम कर रही है और उन्हें दफ्तर बुलाकर प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस परिवार ने देश के लिए आहुति दी, कुर्बानियां दी. आज उन्हें ही तंग किया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार लक्ष्मण रेखा लांघने की कोशिश न करें, नहीं तो इसका अंजाम बुरा होगा.

ये भी पढ़ें: चुनावी साल में धड़ाधड़ हो रही नियुक्तियां: जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर बेखबर, पद पाकर नेता प्रफुल्लित

सोलन: जिला कांग्रेस सोलन ने केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों और ईडी द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में आज सोलन उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन (Congress protest in solan) किया. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित मेनिफेस्टो कमेटी (Himachal congress Manifesto Committee) के अध्यक्ष और सोलन के विधायक धनीराम शांडिल भी मौजूद रहे. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए विधायक धनीराम शांडिल ने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही और गलत नीतियों के विरुद्ध इन दिनों देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक विरोधी दलों को दबाने के लिए मोदी सरकार प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल और दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित गांधी परिवार को निशाना बनाया जा रहा है. जिस परिवार के दो-दो सदस्य इस देश की अखंडता और एकता के लिए शहीद हुए, अपना बलिदान दिया. आज उसी परिवार को शक के दायरे में लाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय का दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन कांग्रेस और आला नेतृत्व इससे डरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार इसका विरोध करती रहेगी.

सोलन में कांग्रेस का प्रदर्शन.

वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि ईडी और सीबीआई भाजपा के प्रकोष्ठ के रूप में काम कर रही है. आज देश में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. ईडी को आगे कर मोदी सरकार कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने का काम कर रही है और उन्हें दफ्तर बुलाकर प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस परिवार ने देश के लिए आहुति दी, कुर्बानियां दी. आज उन्हें ही तंग किया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार लक्ष्मण रेखा लांघने की कोशिश न करें, नहीं तो इसका अंजाम बुरा होगा.

ये भी पढ़ें: चुनावी साल में धड़ाधड़ हो रही नियुक्तियां: जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर बेखबर, पद पाकर नेता प्रफुल्लित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.