सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बुधवार को सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यकाल को सबसे विफल (Alka Lamba attacks on CM Jairam) करार दिया है. अलका लांबा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जहां-जहां भी भाजपा ने बड़े-बड़े बैनर लगाए हैं, वहां सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही बैनर लगे हैं.
अलका लांबा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जान चुके हैं कि हिमाचल के विकास में जयराम ठाकुर कुछ भी नहीं कर पाए हैं. ऐसे में उनके फोटो तक बैनरों में नहीं लगी है. उन्होंने कहा कि, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को लेकर हिमाचल प्रदेश में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर भाजपा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, लेकिन इसका जवाब हिमाचल प्रदेश की जनता भाजपा को देने वाली है. (Congress national spokesperson Alka Lamba)
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर विधानसभा चुनाव में जाने वाली है. चाहे वह महंगाई की बात हो बेरोजगारी की बात हो या फिर किसान बागवानों की. इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस विधानसभा चुनाव में जाएगी. उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाने से क्या फायदा हुआ, इसे जम्मू कश्मीर में बताने के बजाय भाजपा बड़े-बड़े पोस्टरों के माध्यम से हिमाचल की जनता को बता रही है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में इस बात को बताने से भाजपा के नेता (Alka Lamba attacks on BJP) घबराते हैं.
उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की बातें हिमाचल प्रदेश में इन दिनों की जा रही है, क्योंकि भाजपा हाईकमान भी जानता है कि 5 सालों में जयराम ठाकुर कुछ भी नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्रियंका गांधी की परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली (Priyanka Gandhi Parivartan Pratigya Rally) ऐतिहासिक होगी, जिसमें आम जनता की बात होगी और मंच के माध्यम से प्रियंका गांधी हर हिमाचली की बात रखने वाली हैं. उन्होंने कहा कि लगातार भाजपा के बड़े नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (BJP on Bharat Jodo Yatra) से बौखलाहट में हैं. ऐसे में उनकी यात्रा को लगातार घेरने में लगे हुए हैं, लेकिन यही यात्रा भारत को एकजुटता के साथ आगे लाने में काम करने वाली है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी के सभी हिमाचल दौरे रहे फ्लॉप, हिमाचल में परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली से होगा परिवर्तन: प्रतिभा सिंह