सोलन: कांग्रेस लीगल सेल के चेयरमैन आईएन मेहता ने भाजपा पर देश में नफरत फैलाने की राजनीति का आरोप (I N Mehta on BJP)लगाया. उन्होंने कहा कि आज देश में ध्रुवीकरण की राजनीति की जा रही है. भाजपा कांग्रेस पार्टी के नेताओं की छवि खराब करने की मंशा से काम कर रही है.
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अराजकता: मेहता ने कहा कि विधानसभा चुनावों को आते देख भाजपा जानबूझ कर देश में सांप्रदायिक हिंसा का माहौल तैयार कर भाई को भाई से लड़ाने का काम कर रही है. देश में अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्यों में पुलिस में बीजेपी नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है. हिमाचल प्रदेश में भी हर जिले में शिकायत दर्ज करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें : सीएम जयराम का कांग्रेस पर तंज, बोले- राजनीति में जो भी ऊंचा बोला, वो वापस विधानसभा नहीं लौटा