सोलनः बीजेपी की ओर से प्रदेश में नए पार्टी ऑफिस बनाए जाने को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि बेहतर होता कि बीजेपी प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या और मजदूरों के हालातों पर ध्यान देती.
सोलन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार अपनी हुकूमत चला रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश में बीजेपी के पांच सितारा कार्यालय बनाने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन सरकार प्रदेश में युवाओं की बेरोजगारी व मजदूरों के हालातों पर ध्यान देती तो अच्छा होता.
शिव कुमार ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भी हिमाचल से हैं, लेकिन इन नेताओं ने भी प्रदेश के लोगों की मदद को लेकर कोई कदम नहीं उठाए हैं, इसके साथ ही प्रधानमंत्री के समक्ष भी प्रदेश के हित का मामला यह नेता नहीं रख पाए हैं. उन्होंने कहा कि कार्यालय खोलने से बेहतर होता कि बीजेपी के नेता कोविड काल में जनता की आर्थिक मदद करते, ताकि बढ़ती बेरोजगारी व समस्याएं दूर हो पाती.
उन्होंने कहा की बीजेपी प्रदेश के किसान बागवान और मजदूरों को राहत देने के बारे में सोचें, उन्होंने कहा कि भवन तो बाद में भी बन जाएंगे, लेकिन आर्थिक सहायता जो सरकार को कोरोना काल में करनी चाहिए वो सरकार नहीं कर पा रही है.
उन्होंने कहा कि अगर कोई भी सरकार के खिलाफ बात करता है तो उन पर कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि सरकार जमीनी स्तर पर कार्य करके लोगों की समस्याओं का निपटारा करें, जिसके लिए लोगों ने उन्हें चुनकर सत्ता में बिठाया है.
ये भी पढ़ें: पैराफिट से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में 1 व्यक्ति की मौत 3 की हालत गंभीर