सोलन: शनिवार को सोलन में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रमेश चौहान ने प्रेसवार्ता कर कसौली विधानसभा क्षेत्र (Kasauli Assembly Constituency) के विधायक और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल पर सत्ता की राजनीति करने के आरोप लगाए हैं. चौहान ने कहा कि राजीव सैजल भाजपा सरकार में मंत्री रहते हुए पिछले साढ़े चार साल से अपने निर्वाचन क्षेत्र कसौली में कुछ भी विकास के काम नहीं करवा पाएं है, लेकिन अब चुनाव नजदीक देखते हुए जनता के बीच जाकर झूठी घोषणाएं कर रहे हैं.
चौहान ने कहा कि आज कसौली विधानसभा (Ramesh Chauhan on Rajiv Saizal) क्षेत्र शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत पीछे रह चुका है. विकास शब्द कसौली से गायब हो चुका है. चौहान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की सरकार रहते हुए जो विकास कसौली में हुए उसे ही गिनवाकर राजीव सैजल आज तक राजनीति करते आए हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की भाजपा सरकार अपने ही स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र के साथ भेदभाव कर रही है. चौहान ने कहा कि अब चुनाव आने वाले हैं ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री अब ये ख्वाब देखने लगे हैं कि वे एक बार फिर से चुनाव जीतना चाहते हैं, इसीलिए वे अब जनता के बीच जाकर विभिन्न क्षेत्रों में लोगो से झूठे वादे कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से झूठी घोषणाएं करवा रहे हैं.
चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि भोजनगर का सीनियर सेकंडरी स्कूल भाजपा अपग्रेड भाजपा कार्यकाल में किया गया है, लेकिन वो शायद भूल गए हैं कि वो स्कूल पूर्व की वीरभद्र सरकार की देन है. चौहान ने कहा कि धर्मपुर कॉलेज में साइंस ब्लॉक को बने हुए तीन साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक यहां क्लासेस नहीं बैठ पाई हैं. पट्टाब्रोरी में पीएचसी बिल्डिंग को बने 6 साल हो चुके हैं जिसमें करीब 78 लाख लगे थे और इसका शिलान्यास 14 मई 2016 को हुआ था, लेकिन आज तक वहां स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को नहीं मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि आज तक उद्धघाटन नहीं हो पाना वो भी स्वास्थ्य मंत्री का खुद का निर्वाचन क्षेत्र होना ये बेहद शर्मनाक बात है.
उन्होंने कहा कि साल 2016 से चामिया में पीएचसी भी पंचायत भवन में चल रही है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. चौहान ने कहा कि कसौली निर्वाचन क्षेत्र के गड़खल में आयुर्वेदिक हॉस्पिटल को अपग्रेड करने में स्वास्थ्य मंत्री सैजल को 6 साल लग गए. चौहान ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों में इस बार कसौली से भाजपा का नहीं कांग्रेस का विधायक विधानसभा में जाएगा. भले ही भाजपा वहां जितने मर्जी झूठे वादे कर लें. चाहे वे मुख्यमंत्री को बुलाकर लोगों के बीच जुमले रख लें, लेकिन इस बार कसौली में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है.
ये भी पढे़ं- मंडी में हिमाचल जल रक्षक महासंघ का धरना प्रदर्शन, सरकार को दी ये चेतावनी