ETV Bharat / city

बद्दी में सीएम जयराम ने सतलज टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज की दूसरी इकाई का किया शुभारंभ, 600 लोगों को मिलेगा रोजगार - himachal latest hindi news

सीएम जयराम ठाकुर ने बद्दी में सतलज टेक्सटाइल्स एंड एंडस्ट्रीज (Sutlej Textiles and Industries) की दूसरी इकाई का शुभारम्भ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस इकाई में 600 लोगों को रोजगार मिलेगा. प्रदेश सरकार के सतत प्रयासों से आज हिमाचल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश में 7वें स्थान पर पहुंचा है.

cm-jairam-inaugurated-second-unit-of-sutlej-textiles-and-industries-in-baddi-solan-district
फोटो.
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 5:28 PM IST

सोलन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को सोलन जिले की दून विधानसभा क्षेत्र के बद्दी में सतलज टेक्सटाइल्स एंड एंडस्ट्रीज (Sutlej Textiles and Industries) की दूसरी इकाई का शुभारम्भ किया. इस इकाई के निर्माण पर 239 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इस इकाई में 600 लोगों को रोजगार मिलेगा. सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में दूसरी इकाई स्थापित करने के लिए सतलज टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज को बधाई दी.

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ निवेश गन्तव्य स्थल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सतत प्रयासों से आज हिमाचल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश में 7वें स्थान पर पहुंचा है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में प्रथम सफल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट आयोजित की गई, जिसमें लगभग 96 हजार करोड़ रुपए के निवेश समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए गए.

वीडियो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (Global Investors Meet in Himachal) के एक माह के भीतर ही देश के गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में प्रथम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (ground breaking ceremony) आयोजित की गई, जिसमें लगभग 13,500 करोड़ रुपए के निवेश को धरातल पर उतारा गया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए शीघ्र ही द्वितीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 15 से 20 हजार करोड़ रुपए तक के निवेश को धरातल पर उतारा जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क (Medical Device Park in Nalagarh) स्थापित करने के 269 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को भारत सरकार से स्वीकृत करवाने में सफल रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के लिए एक बल्क ड्रग पार्क (Bulk Drug park) स्थापित करने का मामला भी भारत सरकार से उठाया है तथा आशा व्यक्त की कि प्रदेश को यह पार्क स्वीकृत होगा, जिसमें 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश और 15 से 20 हजार व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि लगभग 150 करोड़ रुपए के निवेश से स्थापित होने वाली इलैक्ट्राॅनिक मैन्यूफैक्चरिंग जोन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भी तैयार की गई है तथा शीघ्र ही इसे भारत सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा.

जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 संकट के कारण विकास तथा औद्योगिक निवेश की गति पर प्रभाव पड़ा, परन्तु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में देश ने इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना किया और आज भारत विश्व में 100 करोड़ से अधिक लोगों को स्वदेशी टीका लगाने वाला पहला देश बनकर उभारा है. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से हिमाचल में शत-प्रतिशत पात्र लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए प्रथम डोज लगाई गई, जबकि 90 प्रतिशत से अधिक लोगों को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: Niti Aayog: सतत विकास लक्ष्य शहरी भारत सूचकांक 2021-22 में शिमला देश भर में अव्वल

सोलन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को सोलन जिले की दून विधानसभा क्षेत्र के बद्दी में सतलज टेक्सटाइल्स एंड एंडस्ट्रीज (Sutlej Textiles and Industries) की दूसरी इकाई का शुभारम्भ किया. इस इकाई के निर्माण पर 239 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इस इकाई में 600 लोगों को रोजगार मिलेगा. सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में दूसरी इकाई स्थापित करने के लिए सतलज टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज को बधाई दी.

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ निवेश गन्तव्य स्थल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सतत प्रयासों से आज हिमाचल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश में 7वें स्थान पर पहुंचा है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में प्रथम सफल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट आयोजित की गई, जिसमें लगभग 96 हजार करोड़ रुपए के निवेश समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए गए.

वीडियो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (Global Investors Meet in Himachal) के एक माह के भीतर ही देश के गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में प्रथम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (ground breaking ceremony) आयोजित की गई, जिसमें लगभग 13,500 करोड़ रुपए के निवेश को धरातल पर उतारा गया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए शीघ्र ही द्वितीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 15 से 20 हजार करोड़ रुपए तक के निवेश को धरातल पर उतारा जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क (Medical Device Park in Nalagarh) स्थापित करने के 269 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को भारत सरकार से स्वीकृत करवाने में सफल रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के लिए एक बल्क ड्रग पार्क (Bulk Drug park) स्थापित करने का मामला भी भारत सरकार से उठाया है तथा आशा व्यक्त की कि प्रदेश को यह पार्क स्वीकृत होगा, जिसमें 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश और 15 से 20 हजार व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि लगभग 150 करोड़ रुपए के निवेश से स्थापित होने वाली इलैक्ट्राॅनिक मैन्यूफैक्चरिंग जोन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भी तैयार की गई है तथा शीघ्र ही इसे भारत सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा.

जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 संकट के कारण विकास तथा औद्योगिक निवेश की गति पर प्रभाव पड़ा, परन्तु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में देश ने इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना किया और आज भारत विश्व में 100 करोड़ से अधिक लोगों को स्वदेशी टीका लगाने वाला पहला देश बनकर उभारा है. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से हिमाचल में शत-प्रतिशत पात्र लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए प्रथम डोज लगाई गई, जबकि 90 प्रतिशत से अधिक लोगों को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: Niti Aayog: सतत विकास लक्ष्य शहरी भारत सूचकांक 2021-22 में शिमला देश भर में अव्वल

Last Updated : Nov 24, 2021, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.