सोलनः केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए कानून से देश का किसान नाराज है. वहीं, कड़कड़ाती ठंड में दिल्ली के आस-पास लाखों किसानों ने पिछले एक माह से कानून रद्द करने की मांग को लेकर डेरा डाल रखा है. आज गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली. वहीं, सोलन में आज किसानों की मांगों के समर्थन में वाहन रैली निकली गई.
रैली में ट्रैक्टर, दो पहिया वाहनों सहित सैकड़ों कार चालकों ने भाग लिया. सोलन सब्जी मंडी से शुरू हुई रैली को किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली सोलन सब्जी मंडी से शुरू होकर चंबाघाट, पुराने बसस्टेंड से होते हुए बाईपास से सब्जी मंडी में समाप्त हुआ.
किसान कानूनों को लेकर चिंतित
ग्रामीण संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि आज भारत का किसान तीन कानूनों को लेकर बेहद चिंतित है और वह दिल्ली में प्रदर्शन करने को मजबूर है. इस लिए सोलन ओर शिमला के किसान रैली निकाल कर किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे है. उन्होंने बताया कि करीब 60 किसानों का एक समूह दिल्ली के लिए रवाना भी हो रहा है.
वाल्मीकि समाज किसानों को समर्थन
वहीं, अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज के पदाधिकारियों ने भी किसानों को समर्थन देने का एलान किया. उन्होंने कहा कि किसानों पर पुरे देश की इकनॉमी टिक्की हुई है और किसानो का सहयोग करना हम सबका फर्ज है.
ये भी पढ़ें: शिमला में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, आकर्षण का केंद्र रही सेना की मॉक ड्रिल