सोलन: जिला में शनिवार रात से लगातार हो रही बारिश ने कहर दिखाना शुरू कर दिया है. रेलवे बोर्ड ने कालका-शिमला विश्व धरोहर रेल लाइन पर रविवार को शिमला से कालका की ओर जाने वाली तीन ट्रेनों समेत एक रेलकार (trains from Shimla to Kalka) को कैंसिल कर दिया है, जबकि सोमवार की सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. वहीं, बारिश में रविवार सुबह सोलन-बड़ोग रेलवे स्टेशन के बीच डंगा भरभराकर रेल लाइन पर गिरने से रेल यातायात बाधित हुआ है. करीब पांच घंटे बाद पूरी तरह से सुचारू हुआ है.
हालांकि इस बीच फंसी रेलकार को मौके से निकाला गया, जबकि कालका से शिमला की ओर जाने वाली तीन ट्रेनें बड़ोग, कुमारहट्टी व धर्मपुर रेलवे स्टेशन में ही खड़ी रही. कड़ाके की ठंड के बीच रेल यात्रियों को ठिठुरने पर (traffic disrupted on solan barog railway track) मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं, कई यात्री बसों का सहारा लेकर गंतव्य की ओर निकले हैं. जानकारी के अनुसार सोलन के दोहरी दीवार के समीप बारिश में अचानक सुबह नौ बजे रेलवे लाइन की पहाड़ी पर लगा डंगा गिर गया.
डंगे के गिरने की सूचना मौके पर फंसी रेल 72451 के चालक ने बड़ोग और सोलन रेलवे स्टेशन को दी. सूचना मिलने के बाद रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और पत्थर हटाने का कार्य किया गया. रेल लाइन से पत्थर हटाने के बाद रेलकार को मौके से रवाना किया गया और अन्य पत्थरों को हटाने के लिए जेसीबी का सहारा लिया गया. करीब पांच घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद एक बजे ट्रेक को बहाल किया गया. जिसके बाद विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों को शिमला के लिए रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें- बारिश का कहर: सोलन-बड़ोग रेलवे ट्रैक पर पहाड़ी से गिरी चट्टान, आवाजाही बाधित
उधर, स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र परमार ने बताया कि सोलन-बड़ोग के बीच डंगा गिर जाने से रेल यातायात बाधित हुआ है. इस बीच चार ट्रेनें और एक रेलकार लेट हुई है. पत्थर हटाने के लिए जेसीबी का सहारा लिया गया है, जबकि रविवार को कालका की ओर जाने वाले ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि सोमवार को सभी ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं.
● रविवार को ये ट्रेनें हुई लेट: डंगे के गिर जाने से 72451 रेलकार 12:30 बजे, 52451 शिवालिक एक्सप्रेस 02:10 बजे, 52453 मेल 03:05 बजे, 52459 हिमदर्शन 15:37 बजे सोलन से शिमला की ओर रवाना हुई, जबकि 52456 हिमायन क्विन 02:26 पर सोलन से कालका की ओर रवाना हुई है. वहीं, शिमला से कालका की ओर जाने वाली 72452 रेलकार, 52452 शिवालिक एक्सप्रेस, 52454 मेल व 52460 हिमदर्शन व कालका से शिमला की ओर जाने वाली 52455 हिमायन क्विन को रद्द कर दिया गया है.
● सोमवार को ये ट्रेनें रद्द: सोमवार को कालका से शिमला की ओर जाने वाली 72451 रेलकार, 52451 शिवालिक एक्सप्रेस, 52453 मेल, 52459 हिमदर्शन, 52455 हिमायन क्विन व शिमला से कालका जाने वाली 52456 हिमायन क्विन, 72452 रेलकार, 52452 शिवालिक एक्सप्रेस, 52454 मेल व 52460 हिमदर्शन को रद्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Fire incident in chopal: आसमान से गिर रही थी बर्फ और चौपाल में धू-धू कर जल रहा था मकान, देखें वीडियो