सोलन: हरमेल धीमान भाजपा में सक्रिय नहीं थे, इसलिए उनके आम आदमी पार्टी में जाने से भाजपा (Rajiv Saizal on harmail dhiman) को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. यह बात स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने आज सोलन पट्टाघाट में आयोजित मेला समारोह के दौरान कही. उन्होंने कहा कि हरमेल धीमान ने पार्टी में रहते हुए कुछ नहीं किया, वह पिछले काफी वर्षों से निष्क्रिय थे. अब वह चंद समर्थकों के साथ आप में शामिल हो रहे हैं. जिन्होंने हमेशा पार्टी के विरोध में कार्य किया.
सैजल ने कहा कि हमेशा से ही हरमेल धीमान ने संगठन को कमज़ोर करने का प्रयास किया. इसलिए उनके जाने से पार्टी कमजोर नहीं बल्कि मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि कसौली विधानसभा क्षेत्र भाजपा का गढ़ रही है और इस बार भी भाजपा ही यहां से विजयी रहेगी. स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि हरमेल धीमान को पिछले 15 वर्षों से कोई भी जिम्मेदारी नहीं दी गई थी. वह काफी समय से निष्क्रिय थे. इसलिए उनके जाने से संगठन को किसी भी तरह की कोई हानि नहीं है.
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कि उन्हें सक्रिय करने का प्रयास नहीं किया गया. बल्कि जब वह उनसे मिलने के लिए हरमेल धीमान (Rajiv Saizal on Aam Aadmi Party) के घर गए तो वह उन्हें देख कर घर की खिड़की से कूद कर वहां से भाग गए थे. इसलिए उन्हें किसी भी तरह से अनदेखा नहीं किया गया, बल्कि वह खुद 15 वर्ष भाजपा से दूर भागते रहे.
बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता हरमेल धीमान के आप मे जाने के बाद अब कसौली विधानसभा क्षेत्र में चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय (Kasauli Assembly Constituency) हो सकता है. पहले इस विस क्षेत्र में सिर्फ कांग्रेस और भाजपा में ही सीधी टक्कर होती थी, लेकिन अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Himachal) की दस्तक के बाद चुनाव दिलचस्प होने वाला है.
ये भी पढ़ें: कसौली में बीजेपी को झटका, हरमेल धीमान 'आप' में शामिल