सोलन: सोलन के बद्दी स्थित बिरला टैक्सटाइल कंपनी के स्क्रेप यार्ड में शुक्रवार लगी आग से कंपनी को 5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. आग पर दमकल विभाग ने 22 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया है.
कंपनी ने किराये पर ली है जमीन
बिरला टैक्स टाइल कंपनी ने यूनीकेम उद्योग के सामने एक व्यक्ति से किराये पर जमीन ली हुई है. जिसपर कंपनी का कच्चा माल (प्लास्टिक) रखा हुआ था. दोपहर बाद अचानक आग लग गई. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
किराए पर ली है जमीन
कंपनी प्रबंधकों का कहना है कि निजी जमीन किराये पर होने से इसकी चार दिवारी भी नहीं की जा सकती है, इसलिए केवल खाली तार ही चारों ओर लगाई हुई थी. उन्होंने कहा कि किसी शरारती तत्व ने प्लास्टिक में आग लगा दी है, जिससे टनों के हिसाब से प्लास्टिक जल कर राख हो गया है.
कंपनी के एचआर प्रबंधक अरविंद दूबे ने बताया कि आग लगने से करोड़ों रुपये का नकुसान हुआ है, जिसका आंकलन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस प्लास्टिक से पहले रूई बनाई जाती है और उस रूई से धागा तैयार किया जाता है जिसका कपड़ा बनता है.
प्लास्टिक में भड़की आग
दमकल विभाग के अधिकारी कुलदीप ठाकुर ने बताया कि उन्होंने जाते ही एक फायर लाइन बनाई दी थी, जिसके चलते तीन करोड़ का माल सुरक्षित बच गया है. कंपनी के ट्रैक्टर से बचा हुआ माल उठा लिया गया है. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के कारण आग बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है, क्योंकि प्लास्टिक पर ना तो पानी ना ही फॉम काम करता है.
ये भी पढ़ें: कंडाघाट के गरू में खाई में गिरी कार, JP यूनिवर्सिटी में तैनात कांगड़ा निवासी सुरक्षा गार्ड की मौत