ETV Bharat / city

नालागढ़ में CM को दिखाए गए काले झंडे, हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 9:14 PM IST

सोलन जिले के नालागढ़ में आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काफिले को काले झंडे दिखाए (Black flags shown to CM Jairam in Nalagarh) गए. ये झंडे जग सेवा संगठन ने सदस्यों ने CM के काफिले को दिखाए, जो नालागढ़ अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को लेकर विरोध कर रहे थे. वहीं, प्रदर्शनकारी की ये हरकत देख पुलिस जवान भी सतर्क हो गए और उन्हें वहीं पर रोक दिया गया. जिसके बाद सभी प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए और तीन घंटे बाद उन्हें छोड़ा दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

नालागढ़ में CM को दिखाए गए काले झंडे
नालागढ़ में CM को दिखाए गए काले झंडे

सोलन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आज नालागढ़ में काले झंडे दिखाए (Black flags shown to CM Jairam in Nalagarh) गए. ये झंडे जग सेवा संगठन ने सदस्यों ने CM के काफिले को दिखाए, जो नालागढ़ अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को लेकर विरोध कर रहे थे. जैसे ही सीएम का काफिला पीजी कालेज नालागढ़ से सभा स्थल के लिए रवाना हुआ तो कालेज के साथ पहले ही झाड़ियों में छिपे जग सेवा संस्था के पदाधिाकरी काले झंडे लेकर सड़क की ओर आए गए.

जग सेवा संस्था के पदाधिाकरियों की ये हरकत देख पुलिस जवान भी सतर्क हो गए और उन्हें वहीं पर रोक दिया गया. जिसके बाद सभी प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए और तीन घंटे बाद उन्हें छोड़ा दिया गया. जग सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगपाल राणा ने कहा कि नालागढ़ अस्पताल में कोई मेडिकल विशेषज्ञ नहीं है. सर्जन न होने से पत्थरी के रोगियों को यहां से रैफर किया जाता है.

नालागढ़ में CM को दिखाए गए काले झंडे.

वहीं, रेडियोलोजिस्ट न होने से यहां पर अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा है. जिसके चलते गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि यहां पर नेत्र रोगी विशेष और ईएनटी के चिकित्सक भी नहीं (Shortage of Doctors in Nalagarh Hospital) है. जिससे यहां पर रोगियों को कोई उपचार नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि जब अस्पताल में चिकित्सक ही नहीं हैं, तो सीएम यहां क्या करने आए हैं. इसी के विरोध में संगठन से सीएम के काफिले को काले झंडे दिखाए.

उन्होंने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्हें बिना किसी कारण से तीन घंटे तक नजर बंद रखा गया. उन्होंने कहा कि न तो स्थानीय नेता और न ही सरकार इस ओर ध्यान दे रही है. वहीं, एएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि आज सीएम के काफिले के दौरान कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाने का प्रयास किया. जिन्हें हिरासत में लिया गया. वहीं, सीएम के जाने के बाद सभी को छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मियों के बैंक खाते में अगले महीने आएंगे दो मैसेज, दीवाली से पहले घर आएगी लक्ष्मी

सोलन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आज नालागढ़ में काले झंडे दिखाए (Black flags shown to CM Jairam in Nalagarh) गए. ये झंडे जग सेवा संगठन ने सदस्यों ने CM के काफिले को दिखाए, जो नालागढ़ अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को लेकर विरोध कर रहे थे. जैसे ही सीएम का काफिला पीजी कालेज नालागढ़ से सभा स्थल के लिए रवाना हुआ तो कालेज के साथ पहले ही झाड़ियों में छिपे जग सेवा संस्था के पदाधिाकरी काले झंडे लेकर सड़क की ओर आए गए.

जग सेवा संस्था के पदाधिाकरियों की ये हरकत देख पुलिस जवान भी सतर्क हो गए और उन्हें वहीं पर रोक दिया गया. जिसके बाद सभी प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए और तीन घंटे बाद उन्हें छोड़ा दिया गया. जग सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगपाल राणा ने कहा कि नालागढ़ अस्पताल में कोई मेडिकल विशेषज्ञ नहीं है. सर्जन न होने से पत्थरी के रोगियों को यहां से रैफर किया जाता है.

नालागढ़ में CM को दिखाए गए काले झंडे.

वहीं, रेडियोलोजिस्ट न होने से यहां पर अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा है. जिसके चलते गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि यहां पर नेत्र रोगी विशेष और ईएनटी के चिकित्सक भी नहीं (Shortage of Doctors in Nalagarh Hospital) है. जिससे यहां पर रोगियों को कोई उपचार नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि जब अस्पताल में चिकित्सक ही नहीं हैं, तो सीएम यहां क्या करने आए हैं. इसी के विरोध में संगठन से सीएम के काफिले को काले झंडे दिखाए.

उन्होंने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्हें बिना किसी कारण से तीन घंटे तक नजर बंद रखा गया. उन्होंने कहा कि न तो स्थानीय नेता और न ही सरकार इस ओर ध्यान दे रही है. वहीं, एएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि आज सीएम के काफिले के दौरान कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाने का प्रयास किया. जिन्हें हिरासत में लिया गया. वहीं, सीएम के जाने के बाद सभी को छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मियों के बैंक खाते में अगले महीने आएंगे दो मैसेज, दीवाली से पहले घर आएगी लक्ष्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.