ETV Bharat / city

दून विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का भव्य स्वागत, कांग्रेस पर साधा निशाना

author img

By

Published : Feb 16, 2020, 5:10 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी 440 सांसदों के साथ देश की सत्ता पर राज करने वाली कांग्रेस आज 40 सीटों पर सिमट कर रह गई है. इसका सबसे बड़ा कारण कार्यकर्ताओं की अनदेखी है.

BJP state president Rajiv Bindal visit in solan
BJP प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल

बद्दी: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जिला सोलन पहुंचे डॉ. राजीव बिंदल का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. दून विधानसभा में जिला स्तरीय अभिनंदन समारोह में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का स्वागत किया. कार्यक्रम में दून, नालागढ़, अर्की, कसौली और सोलन के मंडलाध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस मौके पर डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी ने ये सम्मान हासिल किया है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा की रीढ़ है. कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर एकजुट होकर काम करें.

बिंदल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी 440 सांसदों के साथ देश की सत्ता पर राज करने वाली कांग्रेस आज 40 सीटों पर सिमट कर रह गई है. इसका सबसे बड़ा कारण कार्यकर्ताओं की अनदेखी है.

ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा, काशी को देंगे करोड़ों की सौगात

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि जनता भाजपा को 10 साल और दें, ताकि विकास की रफ्तार को बुलंदी तक पहुंचाया जा सके. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लिए ये गर्व की बात है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा यहां के हैं.

वीडियो

बद्दी: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जिला सोलन पहुंचे डॉ. राजीव बिंदल का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. दून विधानसभा में जिला स्तरीय अभिनंदन समारोह में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का स्वागत किया. कार्यक्रम में दून, नालागढ़, अर्की, कसौली और सोलन के मंडलाध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस मौके पर डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी ने ये सम्मान हासिल किया है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा की रीढ़ है. कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर एकजुट होकर काम करें.

बिंदल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी 440 सांसदों के साथ देश की सत्ता पर राज करने वाली कांग्रेस आज 40 सीटों पर सिमट कर रह गई है. इसका सबसे बड़ा कारण कार्यकर्ताओं की अनदेखी है.

ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा, काशी को देंगे करोड़ों की सौगात

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि जनता भाजपा को 10 साल और दें, ताकि विकास की रफ्तार को बुलंदी तक पहुंचाया जा सके. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लिए ये गर्व की बात है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा यहां के हैं.

वीडियो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.