ETV Bharat / city

स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र में बीजेपी को झटका, हरमेल धीमान ने समर्थकों के साथ छोड़ी पार्टी

author img

By

Published : Apr 12, 2022, 1:51 PM IST

कसौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता ने भाजपा का साथ छोड़ दिया है. हरमेल धीमान ने मीडिया के माध्यम से अपने इस्तीफे (Harmail Dhiman resigned from bjp) की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वह अपनी ही पार्टी में अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे थे. जिसके चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरमेल धीमान के साथ-साथ कई अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

Harmail Dhiman resigned from the party
भाजपा नेता हरमेल धीमान ने दिया पार्टी से इस्तीफा

सोलन: हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा (himachal pradesh assmebly election 2022) चुनाव होने हैं. एक ओर जहां आम आदमी पार्टी की (aam aadmi party in himachal pradesh) दस्तक से हिमाचल में कांग्रेस और भाजपा सतर्क हो चुकी है. वहीं, इन दोनों पार्टियों से नेताओं का अन्य पार्टियों में जाने का सिलसिला भी लगातार जारी है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (health minister dr rajiv saizal) के गृह विधानसभा क्षेत्र कसौली में भाजपा को झटका लगा है. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. ऐसे में आगामी चुनाव में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

हरमेल धीमान ने अपने इस्तीफे की घोषणा (harmail dhiman resigned from bjp) करते हुए कहा कि विधायक की कार्यप्रणाली के कारण उनका पार्टी में अब दम घुटने लगा था. मजबूरन बीजेपी को छोड़ रहे हैं, जिसे उन्होंने खून पसीने से सींचा था. उन्होंने कहा कि पार्टी और संगठन को शायद उनकी कोई आवश्यकता नहीं है, उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही थी. यही वजह है कि वह अपनी ही पार्टी (harmail dhiman on bjp) में अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे थे. जिसके चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

वीडियो

पहले पार्टी में सभी लोग संगठन के नीचे कार्य करते थे, लेकिन (Harmail Dhiman resigned from BJP) आज के समय में विधायक और मंत्री के इशारों पर ही कसौली का संगठन चल रहा है. पिछली बार भी उन पर पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया गया था. यह आरोप इस बार न लगे इसलिए पार्टी से इस्तीफा देकर स्वतंत्र हो चुके हैं. बता दें कि, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरमेल धीमान ने दर्जन भर कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. हरमेल धीमान पूर्व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा, नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर अनुसूचित जाति मोर्चा, निदेशक अनुसूचित एवं जनजाति निगम जैसे विभिन्न पदों पर रह चुके हैं.

यही नहीं हरमेल धीमान के साथ इस्तीफा देने वाले नेता भी विभिन्न पदों पर रह चुके हैं, जिनमें से मातला पंचायत से पूर्व प्रधान,पूर्व पंचायत समिति मेंबर, पूर्व जिला परिषद मेंबर, पूर्व उपाध्यक्ष बीजेपी मंडल कसौली जगदीश पवार (Jagdish Pawar resigns from BJP), पूर्व में दो बार पार्टी मंडल अध्यक्ष कसौली देव राज ठाकुर, पूर्व में मंडल अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष और पूर्व में दो बार वार्ड सदस्य टकसाल पंचायत सुभाष भाटिया (Subhash Bhatia resigns from BJP) शामिल हैं.

ये भी पढे़ं: AAP ने भंग की हिमाचल प्रदेश की कार्यकारिणी

सोलन: हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा (himachal pradesh assmebly election 2022) चुनाव होने हैं. एक ओर जहां आम आदमी पार्टी की (aam aadmi party in himachal pradesh) दस्तक से हिमाचल में कांग्रेस और भाजपा सतर्क हो चुकी है. वहीं, इन दोनों पार्टियों से नेताओं का अन्य पार्टियों में जाने का सिलसिला भी लगातार जारी है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (health minister dr rajiv saizal) के गृह विधानसभा क्षेत्र कसौली में भाजपा को झटका लगा है. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. ऐसे में आगामी चुनाव में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

हरमेल धीमान ने अपने इस्तीफे की घोषणा (harmail dhiman resigned from bjp) करते हुए कहा कि विधायक की कार्यप्रणाली के कारण उनका पार्टी में अब दम घुटने लगा था. मजबूरन बीजेपी को छोड़ रहे हैं, जिसे उन्होंने खून पसीने से सींचा था. उन्होंने कहा कि पार्टी और संगठन को शायद उनकी कोई आवश्यकता नहीं है, उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही थी. यही वजह है कि वह अपनी ही पार्टी (harmail dhiman on bjp) में अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे थे. जिसके चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

वीडियो

पहले पार्टी में सभी लोग संगठन के नीचे कार्य करते थे, लेकिन (Harmail Dhiman resigned from BJP) आज के समय में विधायक और मंत्री के इशारों पर ही कसौली का संगठन चल रहा है. पिछली बार भी उन पर पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया गया था. यह आरोप इस बार न लगे इसलिए पार्टी से इस्तीफा देकर स्वतंत्र हो चुके हैं. बता दें कि, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरमेल धीमान ने दर्जन भर कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. हरमेल धीमान पूर्व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा, नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर अनुसूचित जाति मोर्चा, निदेशक अनुसूचित एवं जनजाति निगम जैसे विभिन्न पदों पर रह चुके हैं.

यही नहीं हरमेल धीमान के साथ इस्तीफा देने वाले नेता भी विभिन्न पदों पर रह चुके हैं, जिनमें से मातला पंचायत से पूर्व प्रधान,पूर्व पंचायत समिति मेंबर, पूर्व जिला परिषद मेंबर, पूर्व उपाध्यक्ष बीजेपी मंडल कसौली जगदीश पवार (Jagdish Pawar resigns from BJP), पूर्व में दो बार पार्टी मंडल अध्यक्ष कसौली देव राज ठाकुर, पूर्व में मंडल अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष और पूर्व में दो बार वार्ड सदस्य टकसाल पंचायत सुभाष भाटिया (Subhash Bhatia resigns from BJP) शामिल हैं.

ये भी पढे़ं: AAP ने भंग की हिमाचल प्रदेश की कार्यकारिणी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.