सोलन: हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव (bypoll in himachal pradesh) को लेकर प्रचार अभियान (election campaign) चरम पर पहुंच गया है. भाजपा और कांग्रेस (bjp and congress) के दिग्गज नेता अपनी-अपनी पार्टी के प्रचार के लिए मैदान में हैं. सभी पार्टियां कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. इसी कड़ी में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री (health minister of bihar mangal pandey) और हिमाचल प्रदेश के पूर्व बीजेपी प्रभारी मंगल पांडेय (former himachal bjp in charge mangal pandey) रविवार को जिला सोलन पहुंचे.
मंगल पांडेय (health minister of bihar mangal pandey) ने अर्की विधानसभा (arki assembely seat) सीट से बीजेपी प्रत्याशी रतनपाल सिंह (bjp candidate ratan pal singh) के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले अर्की पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ता, समर्थकों और स्थानीय लोगों ने मंगल पांडेय का जोरदार स्वागत किया. चुनावी जनसभा (election campaign) के बाद अर्की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुहर पंचायत के चौरटू में बीजेपी कार्यकर्ताओं (bjp workers) के साथ बैठक की.
पूर्व बीजेपी प्रभारी मंगल पांडेय (former himachal bjp in charge mangal pandey) ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा इस चुनावी युद्ध के लिए तैयार है. हमारी पार्टी को बैठकों से बल मिलता है. सभी क्षेत्रों में अच्छी बैठकें हो रही है. 30 अक्टूबर को मतदान है और इस बार चुनावी नतीजे भाजपा के पक्ष में आने वाले हैं.
मंगल पांडेय ने कहा कि मेरा हिमाचल से काफी लगाव है. कार्यकर्ताओं से मिलने का मन कर रहा था. मुझसे रहा नहीं गया, तो हिमाचल आ गया. पांडेय ने कहा कि 4 साल पूर्व में जो कसर चुनाव जीतने में रह गई था, उसे इस बार पूरा करना है. अर्की की जनता ने पिछले चुनाव में भी हम सब को भरपूर प्यार दिया था और इस बार जनता में भाजपा के लिए ज्यादा प्यार है. 2017 की कमी को इस बार ठीक करना है. इस बार पहले से ज्यादा वोट भाजपा को मिलेगा, यह मुझे विश्वास है. हमारा उम्मीदवार हर कार्यकर्ता है. हम सब मिलकर इस चुनाव को लड़ रहे हैं.
भाजपा योजना के साथ चुनाव लड़ रही है. अर्की सीट से इस बार भाजपा की जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार रतनपाल सिंह ने चुनाव हार कर भी विधायक की तरह काम किया है. ऐसे लोग बहुत कम होते हैं. समाज का आशीर्वाद भाजपा को मिलेगा, यह निश्चित है. रतनपाल ने अर्की से जुड़कर इस क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है. यह हम सब जानते हैं. हमारी सरकार ने अर्की की हर पंचायत का ख्याल रखा है. विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है.
बता दें कि अर्की विधानसभा सीट से भाजपा ने पूर्व प्रत्याशी रतनपाल सिंह पर ही भरोसा जताया है. रतनपाल सिंह 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह से सात हजार से भी कम वोटों से हारे थे. रतनपाल सिंह वर्तमान में BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इसके अलावा स्टेट को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट फेडरेशन लिमिटेड के चेयरमैन भी हैं.
ये भी पढ़ें: उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर का उपचुनाव में जीत का दावा, कांग्रेस को घेरा