सोलन: हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) के मद्देनजर भाजपा की बैठकों और रैलियों का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना सोलन (Avinash Rai Khanna in Solan) पहुंचे. सोलन पहुंचने पर उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक ली. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में अविनाश राय खन्ना ने कहा कि भाजपा में जो भी व्यक्ति शामिल हो रहा है उसे टिकट देने का आश्वासन नहीं दिया गया है, ऐसे में पुराने कार्यकर्ताओं को डरने की जरूरत नहीं है.
काम किया होगा तो मिलेगा टिकट, जनता नहीं चाहेगी तो कटेगा टिकट: हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी ने कहा कि भाजपा में जो प्रक्रिया टिकट को लेकर पहले से रहती आई है वही प्रक्रिया अभी रहने वाली है. जनता और कार्यकर्ताओं के सर्वे में जो सबसे पहली पसंद बनेगा टिकट उसे ही दिया (Avinash Rai Khanna meeting in solan) जाएगा. अविनाश राय खन्ना ने कहा कि हर साल सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखती है. ऐसे में विधायक को भी अपना रिपोर्ट कार्ड अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जनता को देना होता है. उन्होंने कहा कि अभी भी सर्वे चल रहे हैं और सर्वे के आधार पर ही यदि किसी विधायक का टिकट काटना होगा तो काटा जाएगा. यदि उसका काम जनता को पसंद आया होगा तो उसे टिकट दिया जाएगा, लेकिन जब तक सर्वे पूरे नहीं हो जाते हैं, तब तक टिकटों को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता.
कांग्रेस अपने कार्यकालों से करें जयराम सरकार के कार्यकाल की तुलना: अविनाश राय खन्ना ने कहा कि आज के दौर में हर कोई पार्टी गारंटी हिमाचल प्रदेश की जनता को दे रही है, लेकिन प्रदेश की जयराम सरकार ने हिमाचल प्रदेश में काम किया है और काम के दम पर ही वे मिशन रिपीट हिमाचल में करने वाले (Avinash Rai Khanna on congress) हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इससे पहले भी हिमाचल की सत्ता में रही है, लेकिन उनको आकलन करना चाहिए कि जो विकास कार्य इस बार जयराम सरकार ने करवाए हैं उसकी तुलना में उनके काम कितने हुए हैं. खन्ना ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को अब अपनी ही कांग्रेस पार्टी पर विश्वास नहीं है. इसीलिए पार्टी छोड़कर अन्य पार्टियों का रुख कर रहे हैं. अविनाश राय खन्ना ने कहा कि विकास, सोशल सिक्योरिटी, कानून व्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा को लेकर हिमाचल में बेहतर विकास हुआ है.
आप भ्रष्टाचार वाली पार्टी, हिमाचल प्रदेश में भी वहीं मॉडल करना चाहती है लागू: अविनाश राय खन्ना ने आम आदमी पार्टी को भ्रष्ट पार्टी करार देते हुए कहा कि दिल्ली में जिस तरह से भ्रष्टाचार फैला हुआ है वही भ्रष्टाचार का मॉडल आम आदमी पार्टी हिमाचल में लाना चाहती (Avinash Rai Khanna on Aam Aadmi Party) है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता को पंजाब और दिल्ली से आकर आम आदमी पार्टी के बड़े नेता गारंटी दे रहे हैं, लेकिन जो गारंटी पंजाब में उन्होंने चुनाव के समय दी थी वह भी अभी तक पूरी नहीं हो पाई है.
2017 में जहां भाजपा हारी थी वहां बूथ लेवल पर किए जा रहे कार्य: अविनाश राय खन्ना ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का चुनाव विकास के कामों पर जीता जाएगा. भाजपा बूथ लेवल पर काम कर रही है और यही बात है कि किसी मोर्चे की रैली में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करने वाले हैं. खन्ना ने कहा कि भाजपा 68 विधानसभा क्षेत्रों में जहां-जहां भी साल 2017 के विधानसभा चुनाव हारी थी वहां पर बूथ लेवल पर भाजपा को मजबूत किया जा रहा है. एससी मोर्चा, किसान मोर्चा, महिला मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, युवा मोर्चा लगातार लोगों के बीच जाकर संगठन को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: HP Assembly Elections: नाचन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से टिकट के दावेदारों की लंबी फौज