ETV Bharat / city

उपचुनाव से पहले अर्की कांग्रेस में विरोध शुरू, अर्की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राठौर को भेजा इस्तीफा

उपचुनाव से पहले अर्की कांग्रेस में विवाद शुरू हो गया है. अर्की विधानसभा क्षेत्र में राजेंद्र ठाकुर सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी को टिकट न देकर संजय अवस्थी पीसीसी महासचिव को देने पर राजेंद्र ठाकुर के साथ ही अर्की ब्लॉक कांग्रेस द्वारा रूपसिंह ठाकुर सहित सामूहिक इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (himachal congress president Kuldeep Rathore) को भेज दिया है.

Arki Block Congress submitted resignation
अर्की ब्लॉक कांग्रेस ने सौंपा इस्तीफा.
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 4:26 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 7:27 PM IST

सोलन: उपचुनाव से पहले प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में विरोध को स्वर तेज हो गए हैं. अर्की विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेंद्र ठाकुर (Himachal Pradesh Congress Committee secretary Rajendra Thakur) को टिकट न देकर संजय अवस्थी पीसीसी महासचिव को देने की खबर पर राजेंद्र ठाकुर के साथ ही अर्की ब्लॉक कांग्रेस द्वारा रूपसिंह ठाकुर सहित सामूहिक इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (state congress president Kuldeep Rathore) को भेज दिया है.

अर्की ब्लॉक कांग्रेस कमेठी अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि कांग्रेस आलाकमान व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला द्वारा उस व्यक्ति को टिकट दिया है जिसने स्व. वीरभद्र सिंह विधायक अर्की व पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनावों के दौरान कार्य किया था और इस बारे में स्व. वीरभद्र सिंह ने तत्कालीन व वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष को शिकायत पत्र भी दिया था. उन्होंने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष से संजय अवस्थी को तुरंत उनको नवाजे गए पदों से निष्कासित करने की मांग की थी, लेकिन उसके बावजूद संजय अवस्थी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

वीडियो.
उन्होंने कहा कि अब जब एक बार फिर से टिकट आवंटन किया गया तो जिस व्यक्ति ने पार्टी के विरुद्ध कार्य किया था, उसे ही टिकट से नवाजा जा रहा है जिससे अर्की ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं आम कार्यकर्ता ठगा सा महसूस कर रहा है. इसी के चलते विरोध स्वरूप 52 विभिन्न पंचायतों के बीडीसी, उपप्रधान, प्रधान व अर्की कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने अपना त्यागपत्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले बीजेपी को झटका! लाहौल-स्पीति जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस को बहुमत

ये भी पढ़ें: BJP मंडी से कंगना को टिकट देकर चल सकती है ट्रंप कार्ड ! रानी V/S 'क्वीन' के बीच मुकाबला होने की संभावना

सोलन: उपचुनाव से पहले प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में विरोध को स्वर तेज हो गए हैं. अर्की विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेंद्र ठाकुर (Himachal Pradesh Congress Committee secretary Rajendra Thakur) को टिकट न देकर संजय अवस्थी पीसीसी महासचिव को देने की खबर पर राजेंद्र ठाकुर के साथ ही अर्की ब्लॉक कांग्रेस द्वारा रूपसिंह ठाकुर सहित सामूहिक इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (state congress president Kuldeep Rathore) को भेज दिया है.

अर्की ब्लॉक कांग्रेस कमेठी अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि कांग्रेस आलाकमान व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला द्वारा उस व्यक्ति को टिकट दिया है जिसने स्व. वीरभद्र सिंह विधायक अर्की व पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनावों के दौरान कार्य किया था और इस बारे में स्व. वीरभद्र सिंह ने तत्कालीन व वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष को शिकायत पत्र भी दिया था. उन्होंने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष से संजय अवस्थी को तुरंत उनको नवाजे गए पदों से निष्कासित करने की मांग की थी, लेकिन उसके बावजूद संजय अवस्थी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

वीडियो.
उन्होंने कहा कि अब जब एक बार फिर से टिकट आवंटन किया गया तो जिस व्यक्ति ने पार्टी के विरुद्ध कार्य किया था, उसे ही टिकट से नवाजा जा रहा है जिससे अर्की ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं आम कार्यकर्ता ठगा सा महसूस कर रहा है. इसी के चलते विरोध स्वरूप 52 विभिन्न पंचायतों के बीडीसी, उपप्रधान, प्रधान व अर्की कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने अपना त्यागपत्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले बीजेपी को झटका! लाहौल-स्पीति जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस को बहुमत

ये भी पढ़ें: BJP मंडी से कंगना को टिकट देकर चल सकती है ट्रंप कार्ड ! रानी V/S 'क्वीन' के बीच मुकाबला होने की संभावना

Last Updated : Oct 5, 2021, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.