ETV Bharat / city

हिमाचल में कौन होगा कांग्रेस का चेहरा? आनंद शर्मा ने दिया ये जवाब - face of Congress in Himachal

राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा का बसाल में बुधवार को भव्य स्वागत किया गया. आनंद शर्मा ने आज बसाल पंचायत के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया. शर्मा ने इस भवन के लिए सांसद निधि से 10 लाख रुपये दिए थे. एक सवाल के जबाव शर्मा ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव में सिर्फ प्रचार करने आएंगे और कुछ नहीं. मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर शर्मा ने सिर्फ यही कहा कि नो-कमेंट्स.

face of Congress in Himachal
राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 6:07 PM IST

सोलन: पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने सोलन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोविड में बर्बाद हुए परिवारों को राष्ट्रीय आपदा एक्ट (Disaster Management Act, 2005) के हिसाब से 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए था, लेकिन सरकार द्वारा ऐसा नहीं किया गया.

आनंद शर्मा ने कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे इसके अलावा कुछ नहीं. पांच राज्यों में हो रहे चुनाव को लेकर एक सवाल के जबाव में शर्मा ने कहा कि वह ज्योतिषी नहीं है. राज्यसभा सांसद आंनद शर्मा का बसाल में बुधवार को भव्य स्वागत किया गया. आनंद शर्मा ने आज बसाल पंचायत के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया. शर्मा ने इस भवन के लिए सांसद निधि से 10 लाख रुपये दिए थे.

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपनी ही पार्टी का गुणगान कर रही है. आज देश बेरोजगारों व मंहगाई से तंग है. केंद्र सरकार को मनरेगा में कम के कम चार सौ रुपये दिहाड़ी करनी चाहिए. बसाल में मीडिया से बात करते हुए आनंद शर्मा (Anand Sharma in Himachal) ने कहा कि हिमाचल के आगामी विधानसभा चुनाव में जरूर बदलाव होगा और कांग्रेस की सरकार बनेगी. प्रदेश की भाजपा सरकार इश्तेहारी सरकार है जमीन पर हकीकत में कुछ नहीं हुआ है.

वीडियो.

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए आनंद शर्मा (Anand Sharma on Central government) ने कहा कि कोविड से जो परिवार बर्बाद हुए है कईयों के बच्चे अनाथ हुए हैं उन्हें डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के मुताबिक 4-4 लाख रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए था, लेकिन मोदी सरकार ने मात्र 50-50 हजार रुपए की राहत राशि दी. जब शर्मा से पूछा गया कि वह चुनावी वर्ष में हिमाचल प्रवास पर आए हैं.

इस पर उन्होंने कहा कि हिमाचल उनका घर है वह कोई पर्यटन करने नहीं आए हैं. एक सवाल के जबाव शर्मा ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव में सिर्फ प्रचार करने आएंगे और कुछ नहीं. मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर शर्मा ने सिर्फ यही कहा कि नो-कमेंट्स. इस मौके पर विधायक कर्नल धनीराम शांडिल व सोलन कांग्रेस के कई नेता उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- Hydroponic Farming: न हवा और न ही पानी की जरूरत, कुछ इस तरीके से होगी ये खेती, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

सोलन: पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने सोलन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोविड में बर्बाद हुए परिवारों को राष्ट्रीय आपदा एक्ट (Disaster Management Act, 2005) के हिसाब से 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए था, लेकिन सरकार द्वारा ऐसा नहीं किया गया.

आनंद शर्मा ने कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे इसके अलावा कुछ नहीं. पांच राज्यों में हो रहे चुनाव को लेकर एक सवाल के जबाव में शर्मा ने कहा कि वह ज्योतिषी नहीं है. राज्यसभा सांसद आंनद शर्मा का बसाल में बुधवार को भव्य स्वागत किया गया. आनंद शर्मा ने आज बसाल पंचायत के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया. शर्मा ने इस भवन के लिए सांसद निधि से 10 लाख रुपये दिए थे.

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपनी ही पार्टी का गुणगान कर रही है. आज देश बेरोजगारों व मंहगाई से तंग है. केंद्र सरकार को मनरेगा में कम के कम चार सौ रुपये दिहाड़ी करनी चाहिए. बसाल में मीडिया से बात करते हुए आनंद शर्मा (Anand Sharma in Himachal) ने कहा कि हिमाचल के आगामी विधानसभा चुनाव में जरूर बदलाव होगा और कांग्रेस की सरकार बनेगी. प्रदेश की भाजपा सरकार इश्तेहारी सरकार है जमीन पर हकीकत में कुछ नहीं हुआ है.

वीडियो.

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए आनंद शर्मा (Anand Sharma on Central government) ने कहा कि कोविड से जो परिवार बर्बाद हुए है कईयों के बच्चे अनाथ हुए हैं उन्हें डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के मुताबिक 4-4 लाख रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए था, लेकिन मोदी सरकार ने मात्र 50-50 हजार रुपए की राहत राशि दी. जब शर्मा से पूछा गया कि वह चुनावी वर्ष में हिमाचल प्रवास पर आए हैं.

इस पर उन्होंने कहा कि हिमाचल उनका घर है वह कोई पर्यटन करने नहीं आए हैं. एक सवाल के जबाव शर्मा ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव में सिर्फ प्रचार करने आएंगे और कुछ नहीं. मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर शर्मा ने सिर्फ यही कहा कि नो-कमेंट्स. इस मौके पर विधायक कर्नल धनीराम शांडिल व सोलन कांग्रेस के कई नेता उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- Hydroponic Farming: न हवा और न ही पानी की जरूरत, कुछ इस तरीके से होगी ये खेती, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.