कसौली/सोलन: औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में भारतीय जनता पार्टी से बागी हुए नेता हरमेल धीमान ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदेश प्रभारी व दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे. गर्मी होने के चलते कार्यक्रम करीब साढ़े छह बजे शुरू हुआ. रैली में सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल की विकासात्मक नीतियों (Aam Aadmi Party rally in Parwanoo) और गरीबों के लिए प्रतिबद्धता के बारे में जनता को अवगत करवाया.
उन्होंने कहा हिमाचल में भी जनता को हर प्रकार की मूलभूत सुविधाएं देने के लिए आम आदमी पार्टी हर समय प्रयासरत रहेगी. उन्होंने भाजपा की प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा के मुख्यमंत्री मुफ्त सुविधाएं देने पर केजरीवाल पर तंज कसते थे और आज उनकी ही नकल कर प्रदेश को बिजली मुफ्त देने का काम कर रहे हैं. लेकिन नकल के लिए भी अक्ल की आवश्यकता होती है जिसमें प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री फेल हो गए.
प्रदेश प्रभारी सत्येंद्र जैन ने जनता से आम आदमी पार्टी को वोट देकर जिताने का निवेदन किया और रैली में शामिल होने पर (Aam Aadmi Party rally in Parwanoo) उपस्थित जनता का आभार जताया. वहीं, हरमेल धीमान ने अपने संबोधन में जनता से आग्रह किया कि आम आदमी पार्टी को समर्थन दें. इस दौरान उन्होंने कसौली क्षेत्र में स्वास्थ्य, सड़क और अन्य सुविधाओं पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश और कसौली की जनता के पास तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी है और यह तीसरा विकल्प जनता को कभी भी निराश नहीं होंने देगा. इस दौरान कई लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन भी थामा.
ये भी पढे़ं: सुक्खू आगामी चुनावों के लिए लगभग कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा! नारों के बाद अब मंच से उठी आवाज