ETV Bharat / city

बद्दी में होटल बनाया गया अस्थाई कोविड केयर सेंटर, DC ने जारी किये आदेश - स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बढ़ रहे कोरोना वायरस मरीजों की संख्या को देखते हुए बद्दी स्थित निमंत्रण होटल को अस्थाई कोविड केयर सेंटर नामित किया गया है. जिला उपायुक्त केसी चमन ने सीएमओ के आग्रह और कोरोना महामारी के फैलाव के एहतियात के तौर पर ये फैसला लिया है.

hotel made temporary covid- 19 center
फोटो.
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 3:42 PM IST

सोलन: जिला उपायुक्त केसी चमन ने जिला के नालागढ़ उपमंडल के बद्दी स्थित निमंत्रण होटल को अस्थाई कोविड केयर सेंटर नामित किया है. क्षेत्र के निमंत्रण होटल, सन सिटी रोड़, समीप टोल बैरियर को रिगले कंपनी के कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए शर्तों के साथ अस्थाई कोविड केयर सेंटर बनाया गया है.

उपायुक्त आदेशों में दी गई शर्तों के अनुसार कोविड पॉजिटिव 59 रोगियों को होटल के ऊपरी मंजिल पर अलग रखा जाएगा. नेगेटिव रिपोर्ट वाले लोगों को अलग मंजिल पर रखा जाएगा और ये सभी लोग भी सैंपलिंग तक क्वारंटाइन निर्देशों का पालन करेंगे. मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था प्रोटोकोल के अनुरूप की जाएगी. इसका इसका खर्च संबंधित कंपनी ही उठाएगी. आवश्यक दवाईयां इत्यादि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी.

रोग के थोड़े लक्षण पाए जाने पर उक्त व्यक्ति को प्रोटोकोल के अनुसार समर्पित कोविड केन्द्र काठा भेजा जाएगा. कंपनी निर्धारित प्रपत्र के अनुसार रोगियों के स्वास्थ्य देखभाल के लिए निजी स्वास्थ्य कर्मी सेवाएं देंगे. स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक और तकनीकी निर्देश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा.

कंपनी के चिकित्सा कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा एक निगरानी अधिकारी नामित किया जाएगा. परिसर एवं बाह्य सुरक्षा एवं अन्य प्रशासनिक मामलों का निपटारा स्थानीय प्रशासन द्वारा किया जाएगा.

कंपनी का प्रभारी चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नामित निगरानी अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर निर्धारित प्रपत्र के अनुसार रोगियों की आवश्यक जांच करेगा.

इसके अलावा होटल के जैविक कचरे को कंपनी द्वारा सीबीडब्लयूएफ एनवायरो इंजीनियरस को सौंपा जाएगा और इस जैविक कचरे का खर्च संबंधित खर्च भी कंपनी ही उठाएगी. पीपीई किट, दस्ताने, एन-95 मास्क, टोपी, सैनिटाइजर और हाईपोक्लोराइट घोल इत्यादि भी संबंधित कंपनी ही उपलब्ध करवाएगी. परिसर की दैनिक सैनिटाइजेशन एक प्रतिशत हाइपोक्लोराइट घोल से सुनिश्चित बनाई जाएगी.

ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं और आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे. बता दें कि जिला सोलन में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 259 पहुंच चुका है. इसमें से एक्टिव मामलों का आंकड़ा 151 है. वहीं जिला में 109 लोग ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- बाहरी राज्यों से उद्योगों में लौट रहे लोग आइसोलेट होकर ही कंपनियों में करें प्रवेश: डीसी सोलन

सोलन: जिला उपायुक्त केसी चमन ने जिला के नालागढ़ उपमंडल के बद्दी स्थित निमंत्रण होटल को अस्थाई कोविड केयर सेंटर नामित किया है. क्षेत्र के निमंत्रण होटल, सन सिटी रोड़, समीप टोल बैरियर को रिगले कंपनी के कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए शर्तों के साथ अस्थाई कोविड केयर सेंटर बनाया गया है.

उपायुक्त आदेशों में दी गई शर्तों के अनुसार कोविड पॉजिटिव 59 रोगियों को होटल के ऊपरी मंजिल पर अलग रखा जाएगा. नेगेटिव रिपोर्ट वाले लोगों को अलग मंजिल पर रखा जाएगा और ये सभी लोग भी सैंपलिंग तक क्वारंटाइन निर्देशों का पालन करेंगे. मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था प्रोटोकोल के अनुरूप की जाएगी. इसका इसका खर्च संबंधित कंपनी ही उठाएगी. आवश्यक दवाईयां इत्यादि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी.

रोग के थोड़े लक्षण पाए जाने पर उक्त व्यक्ति को प्रोटोकोल के अनुसार समर्पित कोविड केन्द्र काठा भेजा जाएगा. कंपनी निर्धारित प्रपत्र के अनुसार रोगियों के स्वास्थ्य देखभाल के लिए निजी स्वास्थ्य कर्मी सेवाएं देंगे. स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक और तकनीकी निर्देश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा.

कंपनी के चिकित्सा कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा एक निगरानी अधिकारी नामित किया जाएगा. परिसर एवं बाह्य सुरक्षा एवं अन्य प्रशासनिक मामलों का निपटारा स्थानीय प्रशासन द्वारा किया जाएगा.

कंपनी का प्रभारी चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नामित निगरानी अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर निर्धारित प्रपत्र के अनुसार रोगियों की आवश्यक जांच करेगा.

इसके अलावा होटल के जैविक कचरे को कंपनी द्वारा सीबीडब्लयूएफ एनवायरो इंजीनियरस को सौंपा जाएगा और इस जैविक कचरे का खर्च संबंधित खर्च भी कंपनी ही उठाएगी. पीपीई किट, दस्ताने, एन-95 मास्क, टोपी, सैनिटाइजर और हाईपोक्लोराइट घोल इत्यादि भी संबंधित कंपनी ही उपलब्ध करवाएगी. परिसर की दैनिक सैनिटाइजेशन एक प्रतिशत हाइपोक्लोराइट घोल से सुनिश्चित बनाई जाएगी.

ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं और आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे. बता दें कि जिला सोलन में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 259 पहुंच चुका है. इसमें से एक्टिव मामलों का आंकड़ा 151 है. वहीं जिला में 109 लोग ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- बाहरी राज्यों से उद्योगों में लौट रहे लोग आइसोलेट होकर ही कंपनियों में करें प्रवेश: डीसी सोलन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.