सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस समय कोरोना के सबसे ज्यादा मामले होने के साथ-साथ कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा भी सोलन जिला में ही है. शनिवार को भी सोलन जिला में 55 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत के साथ ही जिले में 69 कोरोना वायरस के मामले भी सामने आए हैं. इसकी अधिकारिक पुष्टि डॉक्टर एनके गुप्ता ने की है.
डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि आज कोरोना से जिला में 14वीं मौत सामने आई है वहीं जिला में 69 नए मामले भी सामने आए हैं, उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह 55 वर्षीय था और शुक्रवार को बुखार और सांस लेने में दिक्कत के चलते नालागढ़ अस्पताल लाया गया था जहां पर उसका ट्रूनेट के जरिए कोविड-19 का सैंपल लिया गया था, जिसकी मौत के बाद रिपोर्ट आज पॉजिटिव पाई गई है.
आज आए 69 मामलों में 2 मामले सुबाथू, 5 मामले सुल्तानपुर, 8 मामले परवाणू 13 मामले सोलन, 22 मामले बद्दी, 14 मामले नालागढ़ 1 मामला अर्की, और 4 मामले एमएमयू अस्पताल के सामने आए हैं.
डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि आज आए मामलों में 69 मामले में पोजिटिव पाए गए लोग डायरेक्ट कांटेक्ट के आधार पर 29 लोग, 19 मामले खांसी जुकाम और बुखार के लक्षण के आधार पर, 2 गर्भवती महिलाएं, 11 बाहरी राज्यों से लौटे लोग और 1 मेडिकल कर्मचारी भी मौजूद है.
वहीं 69 मामले सामने आने से जिला में कोरोना वायरस का आंकड़ा 1600 के पार पहुंच चुका है. कोरोना वायरस का आंकड़ा 1643 पहुंच चुका है, वहीं कोरोना के एक्टिव मामले 413 हो चुके हैं वहीं जिला में अब तक कोरोनावायरस से 14वीं मौत सामने आ चुकी है.