ETV Bharat / city

राजस्थान-चंडीगढ़ में फंसे 57 लोग पहुंचे हिमाचल, परवाणू में हो रहा मेडिकल टेस्ट

प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के बाद सरकार ने प्रदेश के बाहर फंसे छात्रों को लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सरकार ने पहले राजस्थान के कोटा में फंसे 105 छात्रों को प्रदेश वापस लाने का इंतजाम किया. इसके बाद चंडीगढ़ में फंसे छात्रों को भी वापस लाने की कवायद शुरू कर दी है.

57 people stranded in Rajasthan-Chandigarh reached Himachal
हिमाचल के छात्र.
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 3:55 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 4:34 PM IST

सोलन: बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचल के लोगों को लाने का सिलसिला शुरू हो गया है. हरियाणा के बाद अब चंडीगढ़ व राजस्थान में फंसे लोगों को लेकर बसे हिमाचल पहुंच गई हैं. राजस्थान के कोटा में फंसे हिमाचल के छात्रों सहित अन्य लोगों को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें रविवार सुबह करीब 6:45 बजे परमाणू पहुंच गई. 37 लोगों को कोटा से परमाणू लाया गया है. इनमें 15 लड़कियां, 19 लड़के और 3 महिलाएं शामिल हैं. सभी को फिलहाल परमाणू में ही रखा गया है. जहां पर इनकी चिकित्सा की जांच हो रही है. कोटा से लाए गए सभी लोगों को शिवालिक होटल परमाणू में रखा गया है.

वहीं, चंडीगढ़ से भी 20 छात्रों को लेकर बस सोलन के राधा स्वामी सत्संग मैदान पहुंची है. देर रात पहुंची इस बस में 11 लड़कियां और 9 लड़कों को लाया गया है. इनकी भी चिकित्सा जांच करवाई जा रही है. वहीं, पता चला है कि अन्य राज्यों से भी फंसे छात्रों को हिमाचल लाया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

रविवार को चंडीगढ़ से भी कुछ अन्य छात्रों के हिमाचल पहुंचने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों और अन्य लोगों को हिमाचल तक लाने के लिए कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई गई है. जो पूरा डाटा एकत्रित करके लोगों को उनके घर पहुंचा रहे हैं.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोटा से फंसे 105 छात्रों को लाने के लिए 9 बसों को भेजा था. यह बसें अब वापस आना शुरू हो गई हैं. जिसके बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. इन छात्र-छात्राओं को रहने खाने की व्यवस्था सही तरीके से करने के लिए सोलन जिला प्रशासन की टीम प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद पूरी तरह से मुस्तैद है. जिला प्रशासन के अधिकारी दिन रात व्यवस्था को बनाए रखने में डटे हैं. वहीं पुलिस अधिकारी भी कानून व्यवस्था के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं.

ये भी पढ़ें: कोटा से ऊना लौटे 55 छात्र, बच्चों ने प्रदेश सरकार का जताया आभार

सोलन: बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचल के लोगों को लाने का सिलसिला शुरू हो गया है. हरियाणा के बाद अब चंडीगढ़ व राजस्थान में फंसे लोगों को लेकर बसे हिमाचल पहुंच गई हैं. राजस्थान के कोटा में फंसे हिमाचल के छात्रों सहित अन्य लोगों को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें रविवार सुबह करीब 6:45 बजे परमाणू पहुंच गई. 37 लोगों को कोटा से परमाणू लाया गया है. इनमें 15 लड़कियां, 19 लड़के और 3 महिलाएं शामिल हैं. सभी को फिलहाल परमाणू में ही रखा गया है. जहां पर इनकी चिकित्सा की जांच हो रही है. कोटा से लाए गए सभी लोगों को शिवालिक होटल परमाणू में रखा गया है.

वहीं, चंडीगढ़ से भी 20 छात्रों को लेकर बस सोलन के राधा स्वामी सत्संग मैदान पहुंची है. देर रात पहुंची इस बस में 11 लड़कियां और 9 लड़कों को लाया गया है. इनकी भी चिकित्सा जांच करवाई जा रही है. वहीं, पता चला है कि अन्य राज्यों से भी फंसे छात्रों को हिमाचल लाया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

रविवार को चंडीगढ़ से भी कुछ अन्य छात्रों के हिमाचल पहुंचने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों और अन्य लोगों को हिमाचल तक लाने के लिए कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई गई है. जो पूरा डाटा एकत्रित करके लोगों को उनके घर पहुंचा रहे हैं.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोटा से फंसे 105 छात्रों को लाने के लिए 9 बसों को भेजा था. यह बसें अब वापस आना शुरू हो गई हैं. जिसके बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. इन छात्र-छात्राओं को रहने खाने की व्यवस्था सही तरीके से करने के लिए सोलन जिला प्रशासन की टीम प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद पूरी तरह से मुस्तैद है. जिला प्रशासन के अधिकारी दिन रात व्यवस्था को बनाए रखने में डटे हैं. वहीं पुलिस अधिकारी भी कानून व्यवस्था के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं.

ये भी पढ़ें: कोटा से ऊना लौटे 55 छात्र, बच्चों ने प्रदेश सरकार का जताया आभार

Last Updated : Apr 26, 2020, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.