सोलन: बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचल के लोगों को लाने का सिलसिला शुरू हो गया है. हरियाणा के बाद अब चंडीगढ़ व राजस्थान में फंसे लोगों को लेकर बसे हिमाचल पहुंच गई हैं. राजस्थान के कोटा में फंसे हिमाचल के छात्रों सहित अन्य लोगों को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें रविवार सुबह करीब 6:45 बजे परमाणू पहुंच गई. 37 लोगों को कोटा से परमाणू लाया गया है. इनमें 15 लड़कियां, 19 लड़के और 3 महिलाएं शामिल हैं. सभी को फिलहाल परमाणू में ही रखा गया है. जहां पर इनकी चिकित्सा की जांच हो रही है. कोटा से लाए गए सभी लोगों को शिवालिक होटल परमाणू में रखा गया है.
वहीं, चंडीगढ़ से भी 20 छात्रों को लेकर बस सोलन के राधा स्वामी सत्संग मैदान पहुंची है. देर रात पहुंची इस बस में 11 लड़कियां और 9 लड़कों को लाया गया है. इनकी भी चिकित्सा जांच करवाई जा रही है. वहीं, पता चला है कि अन्य राज्यों से भी फंसे छात्रों को हिमाचल लाया जा रहा है.
रविवार को चंडीगढ़ से भी कुछ अन्य छात्रों के हिमाचल पहुंचने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों और अन्य लोगों को हिमाचल तक लाने के लिए कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई गई है. जो पूरा डाटा एकत्रित करके लोगों को उनके घर पहुंचा रहे हैं.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोटा से फंसे 105 छात्रों को लाने के लिए 9 बसों को भेजा था. यह बसें अब वापस आना शुरू हो गई हैं. जिसके बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. इन छात्र-छात्राओं को रहने खाने की व्यवस्था सही तरीके से करने के लिए सोलन जिला प्रशासन की टीम प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद पूरी तरह से मुस्तैद है. जिला प्रशासन के अधिकारी दिन रात व्यवस्था को बनाए रखने में डटे हैं. वहीं पुलिस अधिकारी भी कानून व्यवस्था के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं.
ये भी पढ़ें: कोटा से ऊना लौटे 55 छात्र, बच्चों ने प्रदेश सरकार का जताया आभार