ETV Bharat / city

सोलन में वैक्सीनेशन की तैयारी: दस दिन में 15 से 18 आयु वर्ग के 35 हजार छात्रों का 3 जनवरी से होगा टीकाकरण

author img

By

Published : Jan 1, 2022, 3:04 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 3:14 PM IST

सोलन जिले में 3 जनवरी (Covid vaccination from 3 January) से 15 से 18 साल तक के बच्चों को टीकाकरण शुरू (Solan ready for covid vaccination) होगा. केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद इसके लिए जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई है. शिक्षा विभाग के साथ मिलकर स्कूलों में 10 दिनों तक यह टीकाकरण अभियान चलाया (COVID VACCINE IN SOLAN) जाएगा, जिसके तहत हर बच्चे को टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा.

Solan ready for covid vaccination
फोटो.

सोलन: हिमाचल प्रदेश में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 3 जनवरी से कोरोना की वैक्सीन (Covid vaccination from 3 January) लगने वाली है. स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर तैयारियां पूरी (Solan ready for covid vaccination) कर ली है. इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोवैक्सीन दी जाएगी. इसके अलावा इस आयु वर्ग के अन्य बच्चों को पंचायत स्तर पर वैक्सीन लगाई जाएगी. क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता (health department press confrence in solan) के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ छिड़ी जंग में अब स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 से बचाव के लिए 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का टीकाकरण शुरू करने वाला है.

उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर और जिले के स्कूलों में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि टीकाकरण कार्य के सफल कार्यान्वयन के लिए शिक्षा विभाग के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है. उच्च शिक्षा विभाग से जिला के सभी विद्यालयों के 15 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों की सूची ली जा रही है.

वीडियो.

वहीं, संबंधित तहसील कल्याण अधिकारी से भी अपनी-अपनी तहसील से संबंधित 15 से 18 वर्ष की आयु के दिव्यांग बच्चों की सूची खण्ड चिकित्सा अधिकारियों के साथ साझा करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि उपायुक्त के साथ हुई जिला स्तरीय बैठक के दौरान उन्होंने जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि टीकाकरण कार्य के सफल कार्यान्वयन के लिए ग्राम स्तर पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित किया जाए.


स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 दिन के भीतर 35000 बच्चों को कोविड टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर, 2007 या इससे पूर्व जन्मे युवाओं का टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण के लिए पंजीकरण ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Shimla Bomb Threat: शिमला में हालात सामान्य, रिज पर मस्ती करते दिखे पर्यटक

सोलन: हिमाचल प्रदेश में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 3 जनवरी से कोरोना की वैक्सीन (Covid vaccination from 3 January) लगने वाली है. स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर तैयारियां पूरी (Solan ready for covid vaccination) कर ली है. इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोवैक्सीन दी जाएगी. इसके अलावा इस आयु वर्ग के अन्य बच्चों को पंचायत स्तर पर वैक्सीन लगाई जाएगी. क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता (health department press confrence in solan) के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ छिड़ी जंग में अब स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 से बचाव के लिए 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का टीकाकरण शुरू करने वाला है.

उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर और जिले के स्कूलों में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि टीकाकरण कार्य के सफल कार्यान्वयन के लिए शिक्षा विभाग के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है. उच्च शिक्षा विभाग से जिला के सभी विद्यालयों के 15 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों की सूची ली जा रही है.

वीडियो.

वहीं, संबंधित तहसील कल्याण अधिकारी से भी अपनी-अपनी तहसील से संबंधित 15 से 18 वर्ष की आयु के दिव्यांग बच्चों की सूची खण्ड चिकित्सा अधिकारियों के साथ साझा करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि उपायुक्त के साथ हुई जिला स्तरीय बैठक के दौरान उन्होंने जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि टीकाकरण कार्य के सफल कार्यान्वयन के लिए ग्राम स्तर पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित किया जाए.


स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 दिन के भीतर 35000 बच्चों को कोविड टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर, 2007 या इससे पूर्व जन्मे युवाओं का टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण के लिए पंजीकरण ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Shimla Bomb Threat: शिमला में हालात सामान्य, रिज पर मस्ती करते दिखे पर्यटक

Last Updated : Jan 1, 2022, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.