ETV Bharat / city

कसौली में भी कोरोना की दस्तक, जिला में एम्बुलेंस पायलट व 4 पुलिस जवानों सहित 34 नए मामले - ईएसआईसी झाड़माजरी

सोलन में 34 नए मामलों आने से एक बार फिर जिला प्रशासन की हलचल बढ़ गई है. नए मामलों में पहली बार पर्यटन नगरी कसौली से भी 2 मामले सामने आए हैं. डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि 34 नए मामले आने के बाद जिला में कोरोना का आंकड़ा 628 पहुंच चुका है.

corona cases in solan district
सोलन में कोरोना के 34 नए मामले.
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 8:46 PM IST

सोलनः हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस अपना कहर ढा रहा है. जिला सोलन में भी लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ रहें हैं. वीरवार को भी जिला सोलन में 34 नए मामलों आने से एक बार फिर जिला प्रशासन की हलचल बढ़ गई है. 34 मामलों में 108 एम्बुलेंस का एक ड्राइवर और 4 पुलिस जवान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

डॉ. एन के गुप्ता ने इन मामलों की पुष्टी करते हुए बताया कि नए मामलों में पहली बार पर्यटन नगरी कसौली से भी 2 मामले सामने आए हैं. इनमें 4 मामले पुलिस जवानों के भी सामने आए हैं. इनमें से एक पुलिस का जवान नालागढ़ से दो परमाणु और एक बद्दी से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, एक मामला 108 एम्बुलेंस ड्राइवर का भी है जो कि रैंडम सेंपलिंग में पॉजिटिव पाया गया है.

सोलन में कोरोना वायरस के कुल 628 केस

डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि 34 नए मामले आने के बाद जिला में कोरोना का आंकड़ा 628 पहुंच चुका है. वहीं, जिला में अब एक्टिव मामले 394 हो चुके हैं. सोलन जिला से आज कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए 451 व्यक्तियों के सैम्पल केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए.

डाॅ. गुप्ता ने कहा कि इन 451 सैम्पल में से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ से 135, नागरिक अस्पताल बद्दी से 89, ईएसआई काठा से 61, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 44, एमएमयू कुम्हारहट्टी से 37, नागरिक अस्पताल अर्की से 58, ईएसआईसी परवाणू से 14 और ईएसआईसी झाड़माजरी से 13 सैम्पल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए हैं.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: मंत्री बनने के बाद राकेश पठानिया से खास बातचीत, बोले: कांगड़ा के लिए लड़ूंगा हर लड़ाई

ये भी पढ़ें- जयराम सरकार को सिर्फ बदनाम करने में लगी है कांग्रेस: भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर

सोलनः हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस अपना कहर ढा रहा है. जिला सोलन में भी लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ रहें हैं. वीरवार को भी जिला सोलन में 34 नए मामलों आने से एक बार फिर जिला प्रशासन की हलचल बढ़ गई है. 34 मामलों में 108 एम्बुलेंस का एक ड्राइवर और 4 पुलिस जवान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

डॉ. एन के गुप्ता ने इन मामलों की पुष्टी करते हुए बताया कि नए मामलों में पहली बार पर्यटन नगरी कसौली से भी 2 मामले सामने आए हैं. इनमें 4 मामले पुलिस जवानों के भी सामने आए हैं. इनमें से एक पुलिस का जवान नालागढ़ से दो परमाणु और एक बद्दी से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, एक मामला 108 एम्बुलेंस ड्राइवर का भी है जो कि रैंडम सेंपलिंग में पॉजिटिव पाया गया है.

सोलन में कोरोना वायरस के कुल 628 केस

डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि 34 नए मामले आने के बाद जिला में कोरोना का आंकड़ा 628 पहुंच चुका है. वहीं, जिला में अब एक्टिव मामले 394 हो चुके हैं. सोलन जिला से आज कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए 451 व्यक्तियों के सैम्पल केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए.

डाॅ. गुप्ता ने कहा कि इन 451 सैम्पल में से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ से 135, नागरिक अस्पताल बद्दी से 89, ईएसआई काठा से 61, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 44, एमएमयू कुम्हारहट्टी से 37, नागरिक अस्पताल अर्की से 58, ईएसआईसी परवाणू से 14 और ईएसआईसी झाड़माजरी से 13 सैम्पल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए हैं.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: मंत्री बनने के बाद राकेश पठानिया से खास बातचीत, बोले: कांगड़ा के लिए लड़ूंगा हर लड़ाई

ये भी पढ़ें- जयराम सरकार को सिर्फ बदनाम करने में लगी है कांग्रेस: भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.