ETV Bharat / city

सोलन में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू, लगाई जा रही ये वैक्सीन - vaccination for 12 14 year olds

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर आज बुधवार से 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो गया (TEENAGERS vaccination IN HIMACHAL PRADESH ) है. इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को केवल हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई द्वारा विकसित कोर्बेवैक्स टीका लगाया जा रहा (Corbevax vaccine in himachal) है. इसी के तहत हिमाचल प्रदेश में भी 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया (vaccination for 12-14 year olds) गया.

students VACCINATION IN HIMACHAL PRADESH
हिमाचल में बच्चों का टीकाकरण
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 4:51 PM IST

सोलन/कुल्लू/ऊना: हिमाचल प्रदेश में 12 से 14 साल तक के बच्चों के लिए आज बुधवार से कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया (TEENAGERS vaccination IN HIMACHAL PRADESH ) है. जिसकी शुरुआत राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर की गई. वहीं जिला सोलन, कुल्लू और ऊना में भी आज बच्चों को कोरोना का टीका लगाया गया. जिला सोलन में ठोड़ो ग्राउंड सोलन में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को बायोलॉजिकल-ई कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई गई.

पहले दिन विभाग ने सोलन के ठोड़ो ग्राउंड में सेंटर बनाया. जिसमें कई बच्चों ने टीका (TEENAGERS vaccination IN SOLAN) लगवाया. वहीं मीडिया से बात करते हुए बच्चों ने सरकार द्वारा लगाई जा कोरोना वैक्सीन की सराहनीय की. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद वे खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने से उन्हें कुछ भी नहीं हुआ है और वे और बच्चों से भी अपील करते है कि वे लोग वैक्सीनशन (vaccination for 12-14 year olds) करवाएं.

हिमाचल में बच्चों का टीकाकरण.

जिला सोलन के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्त रस्तोगी ने बताया की कोविड-19 से बचाव के लिए 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग को कॉर्बेवैक्स की खेप सोलन पहुंची है. प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन कोर्बेवैक्स की डोज इंट्रा मस्कुलर के जरिए बच्चों के शरीर में पहुंचाई (Corbevax vaccine in himachal) जाएगी. पहले दिन जिले में सिर्फ ठोडो मैदान सोलन में ही यह वैक्सीन उपलब्ध होगी. बता दें, जिला सोलन में करीब 29 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जाना है.

वहीं, कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिला कुल्लू में भी बच्चों का टीकाकरण किया (TEENAGERS VACCINATION IN KULLU) गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने ढालपुर स्थित अवर लेडी ऑफ द स्नो उच्च पाठशाला से 14 वर्षीय छात्रा अनीका जैन और शीरीन चब्बा को कोर्बेवैक्स की पहली डोज प्रदान कर शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान जिला कुल्लू में 21 हजार 641 बच्चों को कोर्बेवैक्स लगाई जाएगी.

वहीं जिला ऊना में भी राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर बच्चों को कोविड महामारी से सुरक्षा के लिए कोविड टीकाकरण अभियान का आगाज किया (TEENAGERS VACCINATION IN UNA) गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान के लिए 26103 बच्चों का चयन किया गया है जिन्हें विभाग द्वारा विभिन्न केंद्र स्थापित कर कोविड वैक्सीन की खुराक दी जाएगी. 12 से 14 साल के बच्चों की वैक्सीनेशन का अभियान शुरू करते हुए स्वास्थ्य विभाग के जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुखदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि वैक्सीनेशन के इस चरण की शुरुआत बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय और सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलोह से की (COVID VACCINATION STARTED IN HIMACHAL) गई है.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में 12 से 14 वर्ष के बच्चों लगाई जा रही कोविड वैक्सीन, कांगड़ा में कवर किए जाएंगे 66 हजार बच्चे

सोलन/कुल्लू/ऊना: हिमाचल प्रदेश में 12 से 14 साल तक के बच्चों के लिए आज बुधवार से कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया (TEENAGERS vaccination IN HIMACHAL PRADESH ) है. जिसकी शुरुआत राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर की गई. वहीं जिला सोलन, कुल्लू और ऊना में भी आज बच्चों को कोरोना का टीका लगाया गया. जिला सोलन में ठोड़ो ग्राउंड सोलन में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को बायोलॉजिकल-ई कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई गई.

पहले दिन विभाग ने सोलन के ठोड़ो ग्राउंड में सेंटर बनाया. जिसमें कई बच्चों ने टीका (TEENAGERS vaccination IN SOLAN) लगवाया. वहीं मीडिया से बात करते हुए बच्चों ने सरकार द्वारा लगाई जा कोरोना वैक्सीन की सराहनीय की. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद वे खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने से उन्हें कुछ भी नहीं हुआ है और वे और बच्चों से भी अपील करते है कि वे लोग वैक्सीनशन (vaccination for 12-14 year olds) करवाएं.

हिमाचल में बच्चों का टीकाकरण.

जिला सोलन के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्त रस्तोगी ने बताया की कोविड-19 से बचाव के लिए 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग को कॉर्बेवैक्स की खेप सोलन पहुंची है. प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन कोर्बेवैक्स की डोज इंट्रा मस्कुलर के जरिए बच्चों के शरीर में पहुंचाई (Corbevax vaccine in himachal) जाएगी. पहले दिन जिले में सिर्फ ठोडो मैदान सोलन में ही यह वैक्सीन उपलब्ध होगी. बता दें, जिला सोलन में करीब 29 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जाना है.

वहीं, कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिला कुल्लू में भी बच्चों का टीकाकरण किया (TEENAGERS VACCINATION IN KULLU) गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने ढालपुर स्थित अवर लेडी ऑफ द स्नो उच्च पाठशाला से 14 वर्षीय छात्रा अनीका जैन और शीरीन चब्बा को कोर्बेवैक्स की पहली डोज प्रदान कर शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान जिला कुल्लू में 21 हजार 641 बच्चों को कोर्बेवैक्स लगाई जाएगी.

वहीं जिला ऊना में भी राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर बच्चों को कोविड महामारी से सुरक्षा के लिए कोविड टीकाकरण अभियान का आगाज किया (TEENAGERS VACCINATION IN UNA) गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान के लिए 26103 बच्चों का चयन किया गया है जिन्हें विभाग द्वारा विभिन्न केंद्र स्थापित कर कोविड वैक्सीन की खुराक दी जाएगी. 12 से 14 साल के बच्चों की वैक्सीनेशन का अभियान शुरू करते हुए स्वास्थ्य विभाग के जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुखदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि वैक्सीनेशन के इस चरण की शुरुआत बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय और सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलोह से की (COVID VACCINATION STARTED IN HIMACHAL) गई है.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में 12 से 14 वर्ष के बच्चों लगाई जा रही कोविड वैक्सीन, कांगड़ा में कवर किए जाएंगे 66 हजार बच्चे

Last Updated : Mar 16, 2022, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.