शिमला: कोरोना एक आपदा की तरह हर दिन अपना रूप बढ़ाता जा रहा है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 33 हो गई है. हालांकि हिमाचल में अभी कोई मामला पॉजिटिव नहीं आया है लेकिन लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने के लिए शनिवार को युवा कांग्रेस ने शिमला में जागरूकता अभियान शुरू किया है. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने माल रोड शेरे पंजाब में पम्पलेट बांट कर लोगों को इस जानलेवा बीमारी से बचने के सुझाव दिए. इस मौके पर युवा कांग्रेस ने डीसी को ज्ञापन भी सौंपा है.
युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि शहर में मास्क की कालाबाजारी हो रही है. युवा कांग्रेस ने डीसी से इस पर रोक लगाने की मांग की है. शिमला शहरी युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बाष्टु का कहना है कि दुनिया के कई देश कोरोना वायरस से प्रभावित हैं. भारत में भी कई मामले सामने आ रहे हैं. हिमाचल में तीन संदिग्ध मामले सामने आए थे लेकिन राहत की खबर यह है इन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
वीरेंद्र बाष्टु ने कहा कि शिमला में बाहर से काफी पर्यटक आ रहे हैं. यहां के लोगों को कोरोना वायरस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने के लिए युवा कांग्रेस ने अभियान शुरू किया है.
शिमला शहरी युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलने के बाद राजधानी शिमला में मास्क के लिए मारा-मारी हो रही है. मंहगे दामों पर मास्क बेचे जा रहे हैं. उन्होंने प्रशासन को मामले में उचित कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.