ETV Bharat / city

नई आबकारी नीति पर सियासी घमासान, शिमला में युवा कांग्रेस ने जमकर किया प्रदर्शन - शिमला में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में दिन प्रति दिन बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ रहा है. मंहगाई आसमान छू रही है. इसको कम करने के लिए सरकार कोई कदम नही उठा रही है लेकिन प्रदेश में शराब के दाम जरूर कम कर रही है, इससे युवा पीढ़ी नशे में डूब जाएगी.

youth congress protest in shimla
नई आबकारी नीति पर सियासी घमासान
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 8:12 PM IST

शिमला: हिमाचल सरकार के नई आबकारी नीति पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार हमलावर है. गुरुवार को राजधानी शिमला में युवा कांग्रेस ने इस फैसले के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर से लोआर बाजार होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक खाली शराब की बोतल हाथ में लकेर रैली निकाली और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

युवा कांग्रेस ने सरकार से इस फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की है और चेतवानी भी दी कि यदि सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी. युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने और मंहगाई कम करने के बजाय शराब के दाम कम कर युवाओं को नशे का आदी बना रही है.

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में दिन प्रति दिन बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ रहा है. मंहगाई आसमान छू रही है. इसको कम करने के लिए सरकार कोई कदम नही उठा रही है लेकिन प्रदेश में शराब के दाम जरूर कम कर रही है, इससे युवा पीढ़ी नशे में डूब जाएगी.

मनीष ठाकुर ने कहा कि सरकार ने रात के दो बजे तक बार खुले रखने का फरमान जारी कर दिया है जो कि बिल्कुल गलत फैसला है. इससे शहर में चोरी, छेड़खानी की घटनाएं बढ़ेगी. सरकार इस फैसले को अगर जल्द वापस नहीं लेगी तो युवा कांग्रेस सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी और बजट सत्र के दौरान विधानसभा का भी घेराव करेगी.

ये भी पढ़ें: नई आबकारी नीति पर बिफरे माकपा विधायक, कहा- ऐसे प्रयासों से आय बढ़ाना ठीक नहीं

शिमला: हिमाचल सरकार के नई आबकारी नीति पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार हमलावर है. गुरुवार को राजधानी शिमला में युवा कांग्रेस ने इस फैसले के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर से लोआर बाजार होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक खाली शराब की बोतल हाथ में लकेर रैली निकाली और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

युवा कांग्रेस ने सरकार से इस फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की है और चेतवानी भी दी कि यदि सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी. युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने और मंहगाई कम करने के बजाय शराब के दाम कम कर युवाओं को नशे का आदी बना रही है.

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में दिन प्रति दिन बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ रहा है. मंहगाई आसमान छू रही है. इसको कम करने के लिए सरकार कोई कदम नही उठा रही है लेकिन प्रदेश में शराब के दाम जरूर कम कर रही है, इससे युवा पीढ़ी नशे में डूब जाएगी.

मनीष ठाकुर ने कहा कि सरकार ने रात के दो बजे तक बार खुले रखने का फरमान जारी कर दिया है जो कि बिल्कुल गलत फैसला है. इससे शहर में चोरी, छेड़खानी की घटनाएं बढ़ेगी. सरकार इस फैसले को अगर जल्द वापस नहीं लेगी तो युवा कांग्रेस सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी और बजट सत्र के दौरान विधानसभा का भी घेराव करेगी.

ये भी पढ़ें: नई आबकारी नीति पर बिफरे माकपा विधायक, कहा- ऐसे प्रयासों से आय बढ़ाना ठीक नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.