ETV Bharat / city

युवा कांग्रेस ने उपचुनावों के लिए तैनात किए पर्यवेक्षक, इन नेताओं को दी जिम्मेदारी - हिमाचल न्यूज़ अभी अभी

हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा और फतेहपुर, अर्की व जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनावों के लिए हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्रवार प्रदेश पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक लगाया हैं. पूरी लिस्ट इस प्रकार है...

Youth Congress deployed observers in Himachal by-elections
फोटो.
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 7:36 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा और फतेहपुर, अर्की व जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनावों के लिए हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्रवार प्रदेश पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक लगाया हैं. भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव एवं प्रभारी अमरप्रीत लाली व सचिव एवं सह-प्रभारी दामन बाजवा की स्वीकृति से प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने आने वाले लोकसभा व विधानसभा उपचुनावों के लिए युवा कांग्रेस के पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां विधानसभा वार इस प्रकार से की गई है.

मंडी लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट के लिए यदोपती ठाकुर, भरमौर के लिए सुरजीत भरमौरी, सुंदरनगर के लिए सुक्रान्त भाटिया, बल्ह के लिए अरूणा महाजन, आनी के लिए गोविन्द शर्मा, रामपुर के लिए अभा नेगी, नाचन के लिए अब्दुल खलिक, मंडी सदर के लिए राहुल चौहान, जोगिन्द्र नगर के लिए अनिल कुमार, लाहौल स्पीति के लिए अजीत कुमार, करसोग के लिए अनु कुमारी मराठा, मनाली के लिए डॉ. चंदन राणा, कुल्लू के लिए शोभित गौतम, सिराज के लिए होतम ठाकुर, बंजार के लिए अलोब चौहान, द्रंग के लिए विरेन्द्र कुमार जाल्टा और किन्नौर के लिए चन्द्र प्रभाकर नेगी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

नेगी निगम भंडारी ने कहा कि तीन विधानसभा क्षेत्र अर्की, जुब्बल कोटखाई और फतेपुर उपचुनाव के लिए भी युवा कांग्रेस के पर्यवेक्षक नियुक्त किए है. अर्की विधानसभा क्षेत्र के लिए गोल्ड़ी चौधरी, रितिका ठाकुर व आशीष ठाकुर, जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के लिए शुभरा जिन्टा, कान्ता धदरोलटा व रविन्द्र ठाकुर टिन्नू और फतेपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए अमित पठानिया, रवि ठाकुर, जितेन्द्र धीमान व पंकज कुमार को पर्यवेक्षक नियुक्त किया हैं.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में अडानी के खनन प्रोजेक्ट पर संकट, पुलिस ने स्थानीय लोगों को हटाने से किया इनकार

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा और फतेहपुर, अर्की व जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनावों के लिए हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्रवार प्रदेश पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक लगाया हैं. भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव एवं प्रभारी अमरप्रीत लाली व सचिव एवं सह-प्रभारी दामन बाजवा की स्वीकृति से प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने आने वाले लोकसभा व विधानसभा उपचुनावों के लिए युवा कांग्रेस के पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां विधानसभा वार इस प्रकार से की गई है.

मंडी लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट के लिए यदोपती ठाकुर, भरमौर के लिए सुरजीत भरमौरी, सुंदरनगर के लिए सुक्रान्त भाटिया, बल्ह के लिए अरूणा महाजन, आनी के लिए गोविन्द शर्मा, रामपुर के लिए अभा नेगी, नाचन के लिए अब्दुल खलिक, मंडी सदर के लिए राहुल चौहान, जोगिन्द्र नगर के लिए अनिल कुमार, लाहौल स्पीति के लिए अजीत कुमार, करसोग के लिए अनु कुमारी मराठा, मनाली के लिए डॉ. चंदन राणा, कुल्लू के लिए शोभित गौतम, सिराज के लिए होतम ठाकुर, बंजार के लिए अलोब चौहान, द्रंग के लिए विरेन्द्र कुमार जाल्टा और किन्नौर के लिए चन्द्र प्रभाकर नेगी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

नेगी निगम भंडारी ने कहा कि तीन विधानसभा क्षेत्र अर्की, जुब्बल कोटखाई और फतेपुर उपचुनाव के लिए भी युवा कांग्रेस के पर्यवेक्षक नियुक्त किए है. अर्की विधानसभा क्षेत्र के लिए गोल्ड़ी चौधरी, रितिका ठाकुर व आशीष ठाकुर, जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के लिए शुभरा जिन्टा, कान्ता धदरोलटा व रविन्द्र ठाकुर टिन्नू और फतेपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए अमित पठानिया, रवि ठाकुर, जितेन्द्र धीमान व पंकज कुमार को पर्यवेक्षक नियुक्त किया हैं.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में अडानी के खनन प्रोजेक्ट पर संकट, पुलिस ने स्थानीय लोगों को हटाने से किया इनकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.