ETV Bharat / city

बॉलीवुड की सिल्वर स्क्रीन पर छाईं हिमाचल की 'वुमनिया', कंगना से लेकर रुबीना दिलैक तक लंबी है फेहरिस्त

हिमाचल के छोटे-छोटे गांव और कस्बों से निकलकर आज प्रदेश की बेटियां बॉलीवुड में या यूं कहें कि दुनिया भर में हिमाचल के साथ-साथ भारत का नाम रोशन कर रही हैं. आज किसी को कोई बॉलीवुड की क्वीन कहता है तो कोई डिंपल गर्ल के नाम से जानी जाती (special story on womens day) है. महिला दिवस को लेकर ईटीवी भारत की खास सीरीज वुमनिया में हिमाचल की उन बेटियों की बात करेंगे जिन्होंने न केवल बॉलीवुड में खुद को स्थापित किया बल्कि अपने शहर का भी नाम रोशन किया है.

special story on womens day
महिला दिवस पर विशेष स्टोरी
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 9:24 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की बेटियां हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुकी हैं. न जाने कितनी प्रसिद्ध कलाकार, लेखक, राजनीतिज्ञ और दार्शनिक यहां से निकलीं और दुनिया भर में हिमाचल के साथ-साथ भारत का नाम रोशन कर रही हैं. बात करें बॉलीवुड इंडस्ट्री की तो यहां पर भी हिमाचल की बेटियां किसी से कम नहीं है.

आज बहुत से ऐसे चेहरे हैं जो हिमाचल के छोटे-छोटे गांव और कस्बों से निकलकर मायानगरी मुंबई में अपनी एक्टिंग से सबके दिलों पर राज कर रही हैं. आज किसी को कोई बॉलीवुड की क्वीन कहता है तो कोई डिंपल गर्ल के नाम से जानी जाती (special story on womens day) हैं. महिला दिवस को लेकर ईटीवी भारत की खास सीरीज वुमनिया में हिमाचल की उन बेटियों (womens day 2022) की बात करेंगे जिन्होंने न केवल बॉलीवुड में खुद को स्थापित किया बल्कि अपने शहर का भी नाम रोशन किया है. बॉलीवुड की सबसे बहुचर्चित अभिनेत्रियां कंगना रनौत, प्रीति जिंटा, टिस्का चोपड़ा, यामी गौतम, रुबीना दिलैक, अलीशा पंवार, चार्ली चौहान, शिव्या पठानिया, ईशानी शर्मा, सेलिना जेटली और न जाने कितनी अभिनेत्रियां बी-टाउन में अपनी कड़ी मेहनत से दुनिया भर में छाई (Womens Day Special) हुई हैं.

कंगना रनौत : ये नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. कंगना रनौत बॉलीवुड इंडस्ट्री की 'क्वीन' कहे जाने वाली सबसे बहुचर्चित अभिनेत्रियों में से एक है. कंगना हिमाचल के मंडी जिले के भांबला छोटे से टाउन की रहने वाली हैं. आज भी उनका पैतृक घर मंडी के अलावा मनाली में भी है, जहां वो अपने परिवार के साथ रहती हैं. बॉलीवुड में उनकी कामयाबी हिमाचल समेत देश की कई बेटियों के लिए इंस्पिरेशन है. उन्हें अपनी एक्टिंग के दम पर चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार और पद्मश्री समेत कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाज़ा जा चुका है. गैंगस्टर से फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली कंगना अब तक क्वीन, तनु वेड्स मनु, फैशन समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता की बायोपिक में उनका किरदार निभाया था.

top bollywood actresses of himachal
कंगना रनौत.

प्रीति जिंटा : बॉलीवुड इंडस्ट्री की डिंपल गर्ल और लाखों दिलों पर राज करने वाली प्रीति जिंटा हिमाचल के रोहडू के सैअ की रहने वाली हैं. प्रीति वर्तमान में आईपीएल की टीम किंग्‍स इलेवन पंजाब की सह मालकिन हैं. वह हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु, तमिल व पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. प्रीति जिंटा ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत शेखर कपूर निर्देशित फिल्म तारा रम पम पम से की थी. वीर जारा, चोरी-चोरी चुपके-चुपके, दिल चाहता है, कल हो ना हो, क्या कहना जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

top bollywood actresses of himachal
प्रीति जिंटा.

यामी गौतम : यामी गौतम हिमाचल के बिलासपुर की रहने वाली हैं. वो पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्‍नड़, हिन्‍दी फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं. यामी गौतम जब 20 साल की थीं, फिल्‍मों में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आ गईं. उन्‍होंने टीवी पर 'चांद के पार चलो' के साथ अपना डेब्‍यू किया. उनका फिल्‍मी करियर कन्‍नड़ फिल्‍म 'उल्‍लासा उत्‍साहा' से शुरू हुआ था. इसके अलावा विकी डोनर, काबिल, A Thursday, उरी, बाला उनकी चुनिंदा फिल्मों में से है.

top bollywood actresses of himachal
यामी गौतम.

रुबीना दिलैक : बिग बॉस 14 की विजेता रह चुकीं रुबीना दिलैक हिमाचल के शिमला के चौपाल से संबंध रखती हैं. जिन्होंने टीवी सीरियल छोटी बहू से डेब्यू कर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 2006 में मिस शिमला और 2008 में मिस नॉर्थ इंडिया पेजेंट का खिताब जीता था. रुबीना ने 2020 में बरेली की बेटी: द यंगेस्ट सर्वाइवर मदर शॉर्ट फिल्म और 2022 में अर्ध फिल्म में अभिनय किया है.

top bollywood actresses of himachal
रुबीना दिलैक.

अलीशा पंवार: अलीशा पंवार हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के कुनिहार 'अनचा गांव' से संबंध रखती हैं. अलीशा वर्ष 2008 से टेलीविजन इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. अलीशा पंवार एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं और वे टेलीविजन सीरियल इश्क में मरजावां, एक चुटकी सिन्दूर, मेरी गुड़िया, जमाई राजा, थपकी प्यार की जैसे सीरियल्स में अहम किरदार निभा चुकी हैं.

top bollywood actresses of himachal
अलीशा पंवार.

सेलिना जेटली: सेलिना जेटली 2001 की फेमिना मिस इंडिया का ताज अपने नाम कर चुकीं हैं. फेमिना मिस इंडिया का ताज जितने के बाद सेलिना ने हिंदी सिनेमा में अपना कदम रखा. सेलिना जेटली भी हिमाचल के शिमला से संबंध रखती हैं. उन्होंने साल 2003 में फिल्म जानशीन से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. इस फिल्म में उनके अपोजिट फरदीन खान नजर आये थे. फिल्म ने कुछ खास बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं की थी. उसके बाद साल 2007 में वह अपनी अंतरराष्ट्रीय फिल्म लव हैज नो लैंग्वेज के लिए न्यूजीलैंड गयी.

top bollywood actresses of himachal
सेलिना जेटली.

टिस्का चोपड़ा: टिस्का चोपड़ा का जन्म हिमाचल प्रदेश के कसौली में हुआ है. उन्होंने 1993 से अपने करियर की शुरुआत 'शाम की मुलाकात' फिल्म से की थी. टिस्का चोपड़ा कई NGO सहायक शिक्षा और महिलाओं के अधिकारों के साथ काम करती हैं. टिस्का चोपड़ा तारे जमीन पर, डोर, प्लेटफॉर्म हील, आई लव इंडिया, बाली उमर को सलाम, गुड न्यूज़ जैसी कई फिल्मों में अपना किरदार निभा चुकी हैं.

top bollywood actresses of himachal
टिस्का चोपड़ा.

ईशानी शर्मा: ईशानी शर्मा हिमाचल के मंडी से संबंध रखती हैं और ये भारतीय सिमेना की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. ईशानी शर्मा ज्यादातर अभिनय, शो होस्टिंग, टीवी सीरीज के लिए जानी जाती हैं. वह हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें, ससुराल सिमर का (आलिया), इश्कबाज और बेपनाह, लाल इश्क में किरदार निभा चुकी हैं.

top bollywood actresses of himachal
ईशानी शर्मा.

शिव्या पठानिया: शिव्या पठानिया हिमाचल प्रदेश के शिमला से संबंध रखती हैं. शिव्या पठानिया मुख्य रूप से हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करती हैं. उन्होंने 'एक रिश्ता साझेदारी का', 'राधाकृष्ण', 'राम सिया के लव कुश', 'विक्रम बेताल की रहस्य गाथा' जैसे अन्य कई सीरियल में काम कर चुकी हैं.

top bollywood actresses of himachal
शिव्या पठानिया.

चार्ली चौहान: 'एला' के रोल के लिए जाने जाने वाली चार्ली चौहान भी पहाड़ों की रानी शिमला से संबंध रखती हैं. चार्ली ने अपने करियर की शुरुआत एम टीवी के शो, रोडीज 7 से की थी. चार्ली ने रियलिटी डांस शो 'नच बलिये 5' में भी देखा गया था. उन्होंने एम टीवी शो 'कैसी ये यारिया' में भी अपना अहम किरदार निभाया था.

top bollywood actresses of himachal
चार्ली चौहान.

ये भी पढ़ें: Women's Day Special: मिलिए पहाड़ों पर जीत का परचम लहराती पहाड़ की बेटी बलजीत कौर से...

शिमला: हिमाचल प्रदेश की बेटियां हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुकी हैं. न जाने कितनी प्रसिद्ध कलाकार, लेखक, राजनीतिज्ञ और दार्शनिक यहां से निकलीं और दुनिया भर में हिमाचल के साथ-साथ भारत का नाम रोशन कर रही हैं. बात करें बॉलीवुड इंडस्ट्री की तो यहां पर भी हिमाचल की बेटियां किसी से कम नहीं है.

आज बहुत से ऐसे चेहरे हैं जो हिमाचल के छोटे-छोटे गांव और कस्बों से निकलकर मायानगरी मुंबई में अपनी एक्टिंग से सबके दिलों पर राज कर रही हैं. आज किसी को कोई बॉलीवुड की क्वीन कहता है तो कोई डिंपल गर्ल के नाम से जानी जाती (special story on womens day) हैं. महिला दिवस को लेकर ईटीवी भारत की खास सीरीज वुमनिया में हिमाचल की उन बेटियों (womens day 2022) की बात करेंगे जिन्होंने न केवल बॉलीवुड में खुद को स्थापित किया बल्कि अपने शहर का भी नाम रोशन किया है. बॉलीवुड की सबसे बहुचर्चित अभिनेत्रियां कंगना रनौत, प्रीति जिंटा, टिस्का चोपड़ा, यामी गौतम, रुबीना दिलैक, अलीशा पंवार, चार्ली चौहान, शिव्या पठानिया, ईशानी शर्मा, सेलिना जेटली और न जाने कितनी अभिनेत्रियां बी-टाउन में अपनी कड़ी मेहनत से दुनिया भर में छाई (Womens Day Special) हुई हैं.

कंगना रनौत : ये नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. कंगना रनौत बॉलीवुड इंडस्ट्री की 'क्वीन' कहे जाने वाली सबसे बहुचर्चित अभिनेत्रियों में से एक है. कंगना हिमाचल के मंडी जिले के भांबला छोटे से टाउन की रहने वाली हैं. आज भी उनका पैतृक घर मंडी के अलावा मनाली में भी है, जहां वो अपने परिवार के साथ रहती हैं. बॉलीवुड में उनकी कामयाबी हिमाचल समेत देश की कई बेटियों के लिए इंस्पिरेशन है. उन्हें अपनी एक्टिंग के दम पर चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार और पद्मश्री समेत कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाज़ा जा चुका है. गैंगस्टर से फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली कंगना अब तक क्वीन, तनु वेड्स मनु, फैशन समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता की बायोपिक में उनका किरदार निभाया था.

top bollywood actresses of himachal
कंगना रनौत.

प्रीति जिंटा : बॉलीवुड इंडस्ट्री की डिंपल गर्ल और लाखों दिलों पर राज करने वाली प्रीति जिंटा हिमाचल के रोहडू के सैअ की रहने वाली हैं. प्रीति वर्तमान में आईपीएल की टीम किंग्‍स इलेवन पंजाब की सह मालकिन हैं. वह हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु, तमिल व पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. प्रीति जिंटा ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत शेखर कपूर निर्देशित फिल्म तारा रम पम पम से की थी. वीर जारा, चोरी-चोरी चुपके-चुपके, दिल चाहता है, कल हो ना हो, क्या कहना जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

top bollywood actresses of himachal
प्रीति जिंटा.

यामी गौतम : यामी गौतम हिमाचल के बिलासपुर की रहने वाली हैं. वो पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्‍नड़, हिन्‍दी फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं. यामी गौतम जब 20 साल की थीं, फिल्‍मों में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आ गईं. उन्‍होंने टीवी पर 'चांद के पार चलो' के साथ अपना डेब्‍यू किया. उनका फिल्‍मी करियर कन्‍नड़ फिल्‍म 'उल्‍लासा उत्‍साहा' से शुरू हुआ था. इसके अलावा विकी डोनर, काबिल, A Thursday, उरी, बाला उनकी चुनिंदा फिल्मों में से है.

top bollywood actresses of himachal
यामी गौतम.

रुबीना दिलैक : बिग बॉस 14 की विजेता रह चुकीं रुबीना दिलैक हिमाचल के शिमला के चौपाल से संबंध रखती हैं. जिन्होंने टीवी सीरियल छोटी बहू से डेब्यू कर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 2006 में मिस शिमला और 2008 में मिस नॉर्थ इंडिया पेजेंट का खिताब जीता था. रुबीना ने 2020 में बरेली की बेटी: द यंगेस्ट सर्वाइवर मदर शॉर्ट फिल्म और 2022 में अर्ध फिल्म में अभिनय किया है.

top bollywood actresses of himachal
रुबीना दिलैक.

अलीशा पंवार: अलीशा पंवार हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के कुनिहार 'अनचा गांव' से संबंध रखती हैं. अलीशा वर्ष 2008 से टेलीविजन इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. अलीशा पंवार एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं और वे टेलीविजन सीरियल इश्क में मरजावां, एक चुटकी सिन्दूर, मेरी गुड़िया, जमाई राजा, थपकी प्यार की जैसे सीरियल्स में अहम किरदार निभा चुकी हैं.

top bollywood actresses of himachal
अलीशा पंवार.

सेलिना जेटली: सेलिना जेटली 2001 की फेमिना मिस इंडिया का ताज अपने नाम कर चुकीं हैं. फेमिना मिस इंडिया का ताज जितने के बाद सेलिना ने हिंदी सिनेमा में अपना कदम रखा. सेलिना जेटली भी हिमाचल के शिमला से संबंध रखती हैं. उन्होंने साल 2003 में फिल्म जानशीन से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. इस फिल्म में उनके अपोजिट फरदीन खान नजर आये थे. फिल्म ने कुछ खास बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं की थी. उसके बाद साल 2007 में वह अपनी अंतरराष्ट्रीय फिल्म लव हैज नो लैंग्वेज के लिए न्यूजीलैंड गयी.

top bollywood actresses of himachal
सेलिना जेटली.

टिस्का चोपड़ा: टिस्का चोपड़ा का जन्म हिमाचल प्रदेश के कसौली में हुआ है. उन्होंने 1993 से अपने करियर की शुरुआत 'शाम की मुलाकात' फिल्म से की थी. टिस्का चोपड़ा कई NGO सहायक शिक्षा और महिलाओं के अधिकारों के साथ काम करती हैं. टिस्का चोपड़ा तारे जमीन पर, डोर, प्लेटफॉर्म हील, आई लव इंडिया, बाली उमर को सलाम, गुड न्यूज़ जैसी कई फिल्मों में अपना किरदार निभा चुकी हैं.

top bollywood actresses of himachal
टिस्का चोपड़ा.

ईशानी शर्मा: ईशानी शर्मा हिमाचल के मंडी से संबंध रखती हैं और ये भारतीय सिमेना की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. ईशानी शर्मा ज्यादातर अभिनय, शो होस्टिंग, टीवी सीरीज के लिए जानी जाती हैं. वह हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें, ससुराल सिमर का (आलिया), इश्कबाज और बेपनाह, लाल इश्क में किरदार निभा चुकी हैं.

top bollywood actresses of himachal
ईशानी शर्मा.

शिव्या पठानिया: शिव्या पठानिया हिमाचल प्रदेश के शिमला से संबंध रखती हैं. शिव्या पठानिया मुख्य रूप से हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करती हैं. उन्होंने 'एक रिश्ता साझेदारी का', 'राधाकृष्ण', 'राम सिया के लव कुश', 'विक्रम बेताल की रहस्य गाथा' जैसे अन्य कई सीरियल में काम कर चुकी हैं.

top bollywood actresses of himachal
शिव्या पठानिया.

चार्ली चौहान: 'एला' के रोल के लिए जाने जाने वाली चार्ली चौहान भी पहाड़ों की रानी शिमला से संबंध रखती हैं. चार्ली ने अपने करियर की शुरुआत एम टीवी के शो, रोडीज 7 से की थी. चार्ली ने रियलिटी डांस शो 'नच बलिये 5' में भी देखा गया था. उन्होंने एम टीवी शो 'कैसी ये यारिया' में भी अपना अहम किरदार निभाया था.

top bollywood actresses of himachal
चार्ली चौहान.

ये भी पढ़ें: Women's Day Special: मिलिए पहाड़ों पर जीत का परचम लहराती पहाड़ की बेटी बलजीत कौर से...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.