रामपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा दुनिया भर में कहर मचा रह है. हिमाचल में भी रविवार तक 32 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 12 लोग कोरोना वायरस से स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं, सरकार और प्रशासन के साथ ही लोग भी अपने स्तर पर इस बीमारी से निपटने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं.
उपमंडल रामपुर के केटगढ़ के अंतर्गत मैलन गांव में करोना वायरस की महामारी के फैलाव को रोकने के लिए महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया है. इस दौरान महिलाओं ने खुद गांव भर में सेनिटाइजेशन का कार्य किया. साथ ही स्वयं बनाए गए मास्क भी लोगों में बांटे.
महिलाओं का कहना है कि सरकार और प्रशासन के साथ-साथ इस करोना जैसी महामारी को रोकने के लिए हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि इस वायरस से खुद और अपने आसापास के वातावरण को सुरक्षित रखने में सहयोग करें. इसलिए सभी ने ये मिलकर फैसला लिया है कि गांव को खुद ही साफ-सुथरा और सेनिटाइज करेंगें.
ये भी पढ़ें- सीमा पर रोके 3518 लोगों को जल्द भेजा जा सकता है घर, रैपिड टेस्टिंग किट का इंतजार