शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शनिवार को आईजीएमसी में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई है. 52 वर्षीय महिला किडनी की बीमारी से पीड़ित थीं. महिला को नाहन से डीडीयू और फिर आईजीएमसी रेफर किया गया था. प्रदेश में कोरोना से यह 12वीं मौत है.
कोरोना काल में जहां संक्रमित मरीजों से परिजन भी दूर भाग रहे हैं, वही चिकित्सक वर्ग और चिकित्सा से जुड़े कर्मचारियों ने मानवता की मिसाल पेश की है. महिला के साथ कोई रिश्तेदार नहीं था. महिला नाहन की रहने वाली थी और आईजीएमसी में डॉक्टर की देखरेख में थी.
जिला शिमला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 125 हो गया है. इनमें एक्टिव केस की संख्या है 55 जबकि 67 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. डीसी शिमला अमित कश्यप ने मामले की पुष्टि की है.
पूरे प्रदेश में आज 95 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 2049 हो गया है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 848 है, जबकि 1173 लोग अब तक स्वस्थ्य हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण के चलते लोगों में डर का माहौल है और घर से बिना मतलब बाहर भी नहीं निकल रहे हैं.