शिमलाः कोरोना संकट के बीच बुधवार को करवा चौथ का त्योहार मनाया गया. पर्व को लेकर राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर चांद का दीदार करने के लिए सैकड़ों विवाहिताएं एक साथ पहुंची. हलांकि कोरोना वायरस के चलते इस साल रिज मैदान पर बीते साल के मुकाबले कम भीड़ देखने को मिली.
वहीं, विवाहिताएं कोविड-19 की परवाह किए बिना चांद के दीदार और अर्घ्य देने के लिए इकट्ठा हुईं. शिमला स्कैंडल पॉइंट से लेकर रिज मैदान तक सुहागिनें सज-धज कर अपने पतियों के साथ चांद को देखने के लिए पहुंची. शिमला में 8 बजकर 25 मिनट पर चांद नजर आया और चांद के नजर आते ही विवाहिताओं के चेहरों खिल उठे. पूरे दिन व्रत कर इस पल का वे इंतजार कर रहे थे. इसके बाद महिलाओं ने चांद का दीदार किया किया और अपने व्रत को पूरा किया.
यूं तो कहीं पर भी चांद का दीदार हो सकता है, लेकिन फिर भी शिमला में अधिकतर महिलाएं रिज से ही चांद का दीदार करना ज्यादा पसंद करती हैं. राजधानी में सबसे पहले चांद रिज मैदान पर देखा जाता है. वहीं, करवाचौथ पर रिज मैदान पर ज्यादा भीड़ ना हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से शहर को पांच सेक्टर में बांटा गया था.
वहीं, पुलिस बल भी जगह-जगह तैनात किया गया था, ताकि कोविड-19 के नियमों का पालन किया जा सकें और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के साथ ही उन्हें मास्क पहनने को भी कहें. शहर के मॉल रोड, रिज मैदान और लोअर बाजार में पुलिस की गश्त रही.
इन पांच सेक्टर में बंटा गया था शहर
शिमला जिला प्रशासन की ओर से भीड़ को कम करने के लिए शहर को 5 सेक्टर में बांटा गया था जिसमें से एक सेक्टर मॉल रोड, दूसरा संजौली, छोटा शिमला, विकासनगर और कसुमट्टी, तीसरा कालीबाड़ी, समरहिल, चौड़ा मैदान, बालूगंज, चक्कर और चौथा सेक्टर लोअर बाजार जबकि पांचवा सेक्टर रिज को बनाया गया था. इन सेक्टर्स में व्यवस्था बनाने की जिम्मेवारी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई थी जिससे कि लोग सभी तरह के नियमों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फेस मास्क पहनकर ही अपने इस पर को पूरा करें.
ये भी पढ़ें- 38 साल की नौकरी में 30 साल अपने गृह जिला में रहे वन अधिकारी, कोर्ट ने दिए तबादले के आदेश