ETV Bharat / city

कोरोना वायरस के चलते अस्पतालों में ब्लड की कमी, समाजसेवी लगातार लगा रहे रक्तदान शिविर

कोरोना वायरस के चलते प्रदेश भर में कर्फ्यू लागू है जिसके चलते प्रदेश के कई ब्लड बैंकों में बल्ड की कमी हो गई है. ऐसे में कई सोसाइटी और समाजसेवी रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे हैं. छोटा शिमला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष रूप से ख्याल रखा गया. शिविर में युवाओं ने रक्तदान किया और इस इंसानियत की मिसाल पेश की.

blood donationa camp in shimla
blood donationa camp in shimla
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 6:17 PM IST

शिमलाः कोरोना वायरस से बचाव को लेकर किए गए लॉकडाउन के बीच शिमला शहर के अस्पतालों में ब्लड की कमी भी देखने को मिल रही है. इसी को लेकर वेलफेयर सोसाइटी ने छोटा शिमला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया.

शिविर में युवाओं ने रक्तदान किया और इस इंसानियत की मिसाल पेश की. इस मौके पर निगम के पार्षद इंद्रजीत सिंह रक्तदाताओं की हौसलाफजाई के लिए विशेष रूप से मौजूद रहे. रक्तदान शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष रूप से ख्याल रखा गया.

वेलफेयर सोसाइटी के राज्य संयोजक बॉबी ने बताया की संस्था पिछले लंबे समय से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है. लॉकडाउन के चलते संस्था जरूरतमंद लोगों को राशन भी मुहैया करवा रही है.

वीडियो.

उन्होंने कहा की समाज सेवा के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इस रक्तदान शिविर में दिन दयाल उपाध्याय अस्पताल से आई डाक्टरों की टीम ने सभी रक्तदाताओं के स्वास्थ्य की जांच की और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया जिसके लिए संस्था ने उनका आभार भी प्रकट किया.

शिविर में दर्जनों लोगों के साथ ही पार्षद इंद्रजीत सिंह ने भी रक्तदान किया. इसके साथ ही उन्होंने संस्था को मदद के तौर पर चेक भी भेंट किया. इंद्रजीत सिंह ने कहा की कोरोना वायरस की महामारी के चलते शिमला के हर एक अस्पताल में रक्त की कमी हो गई है और लोग भी अस्पतालों में रक्तदान करने के लिए जाने से डरे हुए हैं, ऐसी स्थिति में जय माँ शक्ति वलफेयर सोसाइटी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन करना सराहनीय है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान-चंडीगढ़ में फंसे 57 लोग पहुंचे हिमाचल, परवाणू में हो रहा मेडिकल टेस्ट

शिमलाः कोरोना वायरस से बचाव को लेकर किए गए लॉकडाउन के बीच शिमला शहर के अस्पतालों में ब्लड की कमी भी देखने को मिल रही है. इसी को लेकर वेलफेयर सोसाइटी ने छोटा शिमला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया.

शिविर में युवाओं ने रक्तदान किया और इस इंसानियत की मिसाल पेश की. इस मौके पर निगम के पार्षद इंद्रजीत सिंह रक्तदाताओं की हौसलाफजाई के लिए विशेष रूप से मौजूद रहे. रक्तदान शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष रूप से ख्याल रखा गया.

वेलफेयर सोसाइटी के राज्य संयोजक बॉबी ने बताया की संस्था पिछले लंबे समय से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है. लॉकडाउन के चलते संस्था जरूरतमंद लोगों को राशन भी मुहैया करवा रही है.

वीडियो.

उन्होंने कहा की समाज सेवा के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इस रक्तदान शिविर में दिन दयाल उपाध्याय अस्पताल से आई डाक्टरों की टीम ने सभी रक्तदाताओं के स्वास्थ्य की जांच की और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया जिसके लिए संस्था ने उनका आभार भी प्रकट किया.

शिविर में दर्जनों लोगों के साथ ही पार्षद इंद्रजीत सिंह ने भी रक्तदान किया. इसके साथ ही उन्होंने संस्था को मदद के तौर पर चेक भी भेंट किया. इंद्रजीत सिंह ने कहा की कोरोना वायरस की महामारी के चलते शिमला के हर एक अस्पताल में रक्त की कमी हो गई है और लोग भी अस्पतालों में रक्तदान करने के लिए जाने से डरे हुए हैं, ऐसी स्थिति में जय माँ शक्ति वलफेयर सोसाइटी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन करना सराहनीय है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान-चंडीगढ़ में फंसे 57 लोग पहुंचे हिमाचल, परवाणू में हो रहा मेडिकल टेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.