शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावानी जारी की है. इस दौरान मध्यवर्ती और निचले इलाकों के लिए भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. ये अलर्ट ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए जारी किया गया है.
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में 12 सितंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है. लगातार बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं. आम जनता और पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है. वहीं, बुधवार को शिमला में हालांकि बूंदाबांदी होती रही. जिससे तापमान में भी कमी आई है.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगातार मॉनसून सक्रिय है. जिसके चलते बीते कल भी प्रदेश के मैदान क्षेत्रों और मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश देखने को मिली और आगामी 48 घंटों तक प्रदेश भर में भारी बारिश हो सकती है.
फिलहाल 12 सितंबर तक मौसम खराब रहेगा. जिसके चलते भूस्खलन और नदियों में जल स्तर बढ़ने की भी संभावना है. ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है. इसके अलावा अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की भी संभावना बनी हुई है. जिसके चलते प्रदेश में ठंड भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रुक-रुक कर 25 सितंबर तक बारिश का देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि बारिश पिछले साल की तुलना में सामान्य से अधिक चली हुई है.
ये भी पढ़ें- बिना Registration हिमाचल प्रदेश में NO एंट्री, ई-पास के लिए ऐसे करें अप्लाई